Monday, February 1, 2010

बिछड़ने

बिछड़ने
मिल मिल के बिछड़ने का मज़ा क्यों नहीं देते?
मिल मिल के बिछड़ने का मज़ा क्यों नहीं देते?
हर बार कोई ज़ख़्म नया क्यों नहीं देते?
ये रात, ये तनहाई, ये सुनसान दरीचे
चुपके से मुझे आके सदा क्यों नहीं देते।
है जान से प्यारा मुझे ये दर्द-ए-मोहब्बत
कब मैंने कहा तुमसे दवा क्यों नहीं देते।
गर अपना समझते हो तो फिर दिल में जगह दो
हूँ ग़ैर तो महफ़िल से उठा क्यों नहीं देते।
*************




Gayanendaryadav@gmail.com

अभी अभी तो प्यार

अभी अभी तो प्यार का PC किया है चालु अपने दिल के Hard Disk पे और कितनी Files डालु
अपने चेहरे से रूसवाई की Error तो हटाओ ऐ जानेमन अपने दिल का Password तो बताओ
वो तो हम है जो आप की चाहत दिल मॆं रखते है
वरना आप जैसे कितने Software’s तो बाज़ार में बिकते है
रोज़ रात आप मेरे सपने में आते हो मेरे प्यार को Mouse बना के उंगलियों पे नचाते हो तेरे प्यार का Email मेरे दिल को लुभाता है पर बीच में तेरे बाप का Virus आ जाता है और करवाओगे हमसे कितना इन्तजार हमारे दिल की साईट पे कभी Enter तो मारो यार अपने इन्सल्ट का बदला देखो कैसे लुंगा जानेमन तेरे बाप को Ctrl+Alt+Delete कर दुंगा
आपके कई नखरे अपने दिल पे बैंग हो गये दो PC जुड़ते जुड़ते Hang हो गये आप जैसो के लिये दिल को Cut किया करते है वरना बाकी केसेस में तो Copy Paste किया करते हैं आपक हँसना आप क चलना आप की वो स्टाईल आपकी अदाओं की हमने Save कर ली है File जो सदीयों से होता आया है वो रीपीट कर दुंगा तु ना मिली तो तुझे Ctrl+Alt+Delete कर दुंगा लड़कीयां सुन्दर हैं और लोनली हैं प्रोब्लम है कि बस वो Read Only हैं GayanendarYadav








मेरी आंखों में आँसू
यहाँ सब लोग कहते हैं, मेरी आंखों में आँसू हैं जो तू समझे तो मोती है , जो ना समझे तो पानी है। इतने दोस्तो मे भी एक दोस्त की तलाश है मुझे इतने अपनो मे भी एक अपने की प्यास है मुझे दिल जीत ले वो जिगर हम भी रखते है कतल कर दे वो नज़र हम भी रखते है आपसे वादा है हुमारा हमेशा मुस्कराने का, वरना आँखो में समुंदर हम भी रखते है प्यार आ जाता है आँखों में रोने से पहले, हर ख़वाब टूट जाता है सोने से पहले, इश्क़ है गुनाह एह तो समझ गाये काश कोई रोक लेता एह गुनाह होने से पहले..!!
मुझे मिट्टी के घर बनाने का शोक था उसे आशियाने गिराने का शोक था मै खुद से रूठ जाता हू अक्सर
इसलिये मुझे रोते हुए लोग मनाने का शोक था आज इस कदर राह मे इश्क़ बिखरा पडा हुआ है आज हर खुश्बू फ़ीकी और गुमनाम हर दुआ है इस्स अन्जान् दुनिया मे आप कहा से आ गये कौन हो आप जिसने मुझे मोहब्बत से छुआ है हमने मानगा था साथ उनका वोह जुदाई के गम दे गये हम उनकी यादो के सहारे जि लेते पर वो भूल जाने कि कसम दे गये बदलना आता नही हमको मोसम की तरह हर एक रूप मे उसका इन्तज़ार करते है ना समेट सकोगे जिसे क़यामत तक कसम खुदा कि उसे इतना प्यार करते है
बहुत दिनहुए वो तूफ़ान नही आया,उस हसीं दोस्त का कोई पैगाम नही आया,सोचा में ही कलाम लिख देता हूँ, उसे अपना हाल- ए- दिल तमाम लिख देता हूँ,
ज़माना हुआ मुस्कुराए हुए, आपका हाल सुने… अपना हाल सुनाए हुए, आज आपकी याद आई तो सोचा आवाज़ दे दूं, अपने दोस्त की सलामती की कुछ ख़बर तो ले

मुश्किल है
प्यार होता तो क्या बात होती,
कोई तो होगी कहीं न कहीं ,
शायद तुम से अच्छी या,कोई नहीं नही इस दुनिया मे तुम्हारे जैसी।
आसमान को देखा है मैने, मुझे जाना वहाँ है,जमीन पर चलना नही, मुझे जाना वहाँ है
पता है गिरकर टुट जाऊंगा, फिर उठने का विश्वास मै अलग बनकर दिखालाऊंगा।
पता नही ये रास्ते ले जाये कहाँ,न जाने खत्म हो जाये, किस पल कहाँ,
फिर भी तुम सब के दिलो मे जिंदा रहऊंगा
यादो मे सब की, याद आता रहऊंगा। मोहब्बत का इरादा अब बदल जाना भी मुश्किल है,
तुझे खोना भी मुश्किल है, तुझे पाना भी मुश्किल है. जरा सी बात पर आंखें भिगो के बैठ जाते हो, तुझे अब अपने दिल का हाल बताना भी मुश्किल है,
उदासी तेरे चहरे पे गवारा भी नहीं लेकिन, तेरी खातिर सितारेतोड़ कर लाना भी मुश्किल है,
यहाँ लोगों ने खुद पे परदे इतने डाल रखे हैं, किस के दिल में क्या है नज़र आना भी मुश्किल है,
तुझे ज़िन्दगी भर याद रखने की कसम तो नहीं ली, पर एक पल के लिए तुझे भुलाना भी मुश्किल है...............









दिल में सदा रखना

हम तो अपनों से ज्यादा लोगो से प्यार करते हैं !
फिर क्यों वही लोग मेरे प्यार को ठुकरा जाते हैं !!
जिन्हें हम अपने दिल में सदा रखना चाहते है !
वही क्यों औरो के खातिर मेरा दिल तोर जाते हैं !!
जब कोई मतलब होता है, तभी क्यों सब गीता को याद किया करते हैं !
जब खुद का मतलब निकल जाता है, तो सब लोग क्यों बेगाने बन जाते हैं !!
हम अपनों से ज्यादा इस दुनिया के लोगो पर भरोशा करते है !
फिर क्यों दुनिया वाले मेरा भरोशा तोर जाते हैं !!
गीता तो उल्फत में अपना सब कुछ लुटा देह्देती है !
फिर क्यों लोग गीता के उल्फत को समझ नहीं पाते है !!
हम तो अपनों से ज्यादा लोगो से प्यार करते हैं !
फिर क्यों वही लोग मेरे प्यार को ठुकरा जाते हैं !!
हमलोग यदि बीते हुए कल को याद करे, तो कुछ ऐसे यादे याद आ जाती है
जिसे हम चाह कर भी किसी के सामने कह नहीं पाते, कुछ वैसे ही यादो को
संयोने के लिए ये बाते कही है हम तो अपनों से ज्यादा लोगो से प्यार करते हैं


मैं कहना चाहता था गजल

मैं कहना चाहता था गजल बड़े बुजुर्गों ने समझाया पहले इश्क करो
फ़िर गजल भी कर लेंगे, मयखाने में बैठकर कुछ फजर(फज्र)
भी कर लेंगे,मयखाना ....मयखाना क्यों? फरमाया उन्होंने कि टूटे बगैर दिल से
कभी आह नहीं उठती और उठती नहीं जो आह तो फ़िर
गज़ल नहीं बनती, बन्दा चला इश्क को, देखा लड़की थी कंवारी, थी
वो भी इश्क की मारी, सोचा चलो इश्क करते हैं,
इश्क भी कर लिए दो पेंगे भी भर लिए, पर आह नहीं निकली,
पर ये क्या आह नहीं निकली? बड़े बुजुर्ग ग़लत नहीं हो सकते,
कि बुजुर्गों की बात ग़लत हो नहीं सकती, कि सूर्य से किरणें दगा कर नहीं सकतीं,
तो लड़की थी कंवारी, थी वो भी इश्क की मारी, जब लगी भनक भाई-बाप को तो आई तासीर की बारी, बाप ने जूते तो भाई ने चप्पल अपनी संभाली ले जूते ले चप्पल इस कदर मारी कि, कमबख्त उतर गई गजल की खुमारी, था अस्पताल में रुकते नहीं थे आंसू, बड़े बुजुर्गों ने फ़रमाया, बेटा!अब तू गजलकार है,लिख दे गजल धाँसू कि ये इश्क तो वो तृष्णा है जो होती नहीं पूरी, जैसे मृग ढूँढ़ता है जंगल में घूम घूम कस्तूरी, तो इश्क तो दिल में है,सुन दिल की सदा, उठा ले कलम,लिख दे एक गजल





दोस्ती करना आसान ........................निभाना मुश्किल.
प्यार करना आसान.........................पाना मुश्किल.
भरोसा तोड़ना आसान.................करना मुश्किल.
याद करना आसान……………...........भूलना मुश्किल.
झूट कहना आसान......................सच बोलना मुश्किल.
रुलाना आसान...............................हसना मुश्किल.

चले थे दिलों को जीतने पर.........!!
इश्क में हम तुम्हे क्या बताये किस कदर चोट खाए हुवे है,
मौत ने हम को मारा है और हम जिंदगी के सताए हुवे हैं ,
पहन कर शादी का जोड़ा उसने सिर्फ़ चूमा था मेरे कफ़न को,
बस उसी दिन से जन्नत की हूरें मुझको दूल्हा बनाये हुवे है,
सुर्ख आंखों में काजल लगा है रुख पे घज़ा सजाये हुवे है,
ऐसे आए है मय्यत पे मेरी जैसे शादी में आए हुवे है,
अहले हद अपनी मट्टी से कहदे दाग लगने नपाये कफ़न को आज ही हमने बदले है
कपड़े आज ही हम नहाए हुवे हैं,बिखरी जुल्फें परेशान चेहरा अश्क आँखों में आए हुवे है,
ए काजल ठहर जा चंद लम्हे वोह इबादत को आए हुवे है,
दफ़न के वक्त सब दोस्तों ने यह चुकाया मोहब्बत का बदला,
फैक दी ख़ाक मेरे बदन पर यह न सोंचा नहाय हुवे है,
उनकी तारीफ़ क्या पूछते हो उम्र सारी गुनाहों में गुजरी ऐसे,
मासूमियत से है बैठे ऐसे जैसे की गंगा में नहाए हुवे है,
जिंदगी में न रास आई राहत चैन से अब सोने दो कफ़न में,
ए फरिश्तो तुम तो न मारो हम तो इस जहाँ के सताए हुवे है,
खोयी खोयी सी बेचैन आँखे बेक़रारी है चेहरे पे छाई, छोड़ दो देना झूठी तसल्ली इश्क की चोट खाए हुवे है .......


किसी रोज़
तुम्हारे होंगे अगर लौट ही आएँगे किसी रोज़
अपने सितम का देख लेना ख़ुद रुला कर हमे ,वोह खुश रह पाएँगे
साथ मैं नहीं तो, मेरे जाने के बाद मुस्कुरएंगे
दुआ है खुदा से की उन्हें कभी दर्द न देना
हम तो सह गाये , वोह टूट कर बिखर जाएँगे दर्द क्या होता है बताएँगे किसी रोज़
कमाल की ग़ज़ल तुमको सुनाएँगे किसी रोज़
थी उनकी ये ज़िद्द के मैं जाऊं उनको मनाने मुझको ये वहम था वो बुलाएँगे किसी रोज़
अल्लाह क़सम मैने तो सोचा भी नहीं था वो इतना मेरे दिल को दुखाएँगे किसी रोज़
हर रोज़ आईने से यही पूछता हूँ मैं क्या रुख़ पे तबस्सुम भी सजाएँगे किसी रोज़..?
उड़ने दो इन परिंदों को आज़ाद फ़ज़ा में ही असर तुम ज़ख़्म-ए-जिगर तांमाम दिखाएँगे किसी रोज़
जो ग़म पीते रहे यूं ही दोस्तो हम कह रहे हैं जान गँवाएँगे किसी रोज़









डीग्री भी लेलो ये नौकरी भी लेलो

ये डीग्री भी लेलो, ये नौकरी भी लेलो
भले छीन लो मुझसे USA का विसा
मगर मुझको लौटा दो वो कॉलेज का कन्टीन
वो चाय का पानी, वो तीखा समोसा..........
कडी धूप मे अपने घर से निकलना,
वो प्रोजेक्ट की खातीर शहर भर भटकना,
वो लेक्चर मे दोस्तों की proxy लगाना,
वो सर को चीढाना ,वो aeroplane उडाना,
वो सबमीशन की रातों को जागना जगाना,
वो ओरल्स की कहानी, वो प्रक्टीकल का किस्सा.....
बीमारी का कारण दे के टाईम बढाना
वो दुसरों के Assignments को अपना बनाना,
वो सेमीनार के दिन पैरो का छटपटाना,
वो WorkShop मे दिन रात पसीना बहाना,
वो Exam के दिन का बेचैन माहौल,
पर वो मा का विश्वास - टीचर का भरोसा.....
वो पेडो के नीचे गप्पे लडाना,
वो रातों मे Assignments Sheets बनाना,
वो Exams के आखरी दिन Theater मे जाना,
वो भोले से फ़्रेशर्स को हमेशा सताना,
Without any reason, Common Off पे जाना,
टेस्ट के वक्त Table me मे किताबों को रखना,
ये डीग्री भी लेलो, ये नौकरी भी लेलो,
भले छीन लो मुझसे USA का विसा
मगर मुझको लौटा दो कॉलेज का केंटिन,
वो चाय का पानी, वो तीखा................




मेरी खामोशियों
मेरी खामोशियों में भी फसाना ढूंढ लेती है
बड़ी शातिर है ये दुनिया बहाना ढूंढ लेती है
हकीकत जिद किए बैठी है चकनाचूर करने को
मगर हर आंख फिर सपना सुहाना ढूंढ ले
कभी उनकी याद आती है कभी उनके ख्व़ाब आते हैं
मुझे सताने के सलीके तो उन्हें बेहिसाब आते हैं
कयामत देखनी हो गर चले जाना उस महफिल में
सुना है उस महफिल में वो बेनकाब आते हैं
कई सदियों में आती है कोई सूरत हसीं इतनी
हुस्न पर हर रोज कहां ऐसे श़बाब आते हैं
रौशनी के वास्ते तो उनका नूर ही काफी
तड़प उठूँ भी तो ज़ालिम तेरी दुहाई न दूँ
मैं ज़ख़्म ज़ख़्म हूँ फिर भी तुझे दिखाई न दूँ
तेरे बदन में धड़कने लगा हूँ दिल की तरह
ये और बात के अब भी तुझे सुनाई न दूँ


जादू का खिलौना है

दुनिया जिसे कहते हैं जादू का खिलौना है
मिल जाये तो मिट्टी है खो जाये तो सोना है
अच्छा-सा कोई मौसम तन्हा-सा कोई आलम
हर वक़्त का रोना तो बेकार का रोना है
बरसात का बादल तो दीवाना है क्या जाने
किस राह से बचना है किस छत को भिगोना है
ग़म हो कि ख़ुशी दोनों कुछ देर के साथी हैं
फिर रस्ता ही रस्ता है हँसना है न रोना है
ये वक्त जो तेरा है, ये वक्त जो मेरा
हर गाम पर पहरा है, फिर भी इसे खोना है
आवारा मिज़ाजी ने फैला दिया आंगन को
आकाश की चादर है धरती का बिछौना है
एक सफ़ेद गुलाब
एक चिडिया को एक सफ़ेद गुलाब से प्यार हो गया,
उसने गुलाब को प्रपोस किया,गुलाब ने जवाब दिया
की जिस दिन मै लाल हो जाऊंगा उस दिन मै तुमसे प्यार करूँगा,
जवाब सुनके चिडिया गुलाब के आस पास काँटों में लोटने लगी और
उसके खून से गुलाब लाल हो गया
ये देखके गुलाब ने भी उससे कहा की वो उससे प्यार करता है
पर तब तक चिडिया मर चुकी थी इसलिए कहा गया है की सच्चे प्यार का
कभी भी इम्तहान नहीं लेना चाहिए
क्यूंकि सच्चा प्यार कभी इम्तहान का मोहताज नहीं होता है,
ये वो फलसफा है दोस्ती हर ख़ुशी,दोस्ती जिन्दगीदोस्ती रोशनी है, दोस्ती बंदगी है
जो आँखों से बया होता है,ये जरूरी नहीं की तुम जिसे प्यार करो वो तुम्हे प्यार दे,
बल्कि जरूरी ये है की जो तुम्हे प्यार करे तुम उसे जी भर कर प्यार दो,
फिर देखो ये दुनिया जन्नत सी लगेगी प्यार खुदा की ही बन्दगी है,खुदा भी प्यार करने वालो के साथ

मै कौन हूँ ?
इस अजनबी सी दुनिया में, अकेला इक ख्वाब हूँ.
सवालों से खफ़ा, चोट सा जवाब हूँ.
जो ना समझ सके, उनके लिये "कौन".
जो समझ चुके, उनके लिये किताब हूँ.
दुनिया कि नज़रों में, जाने क्युं चुभा सा.
सबसे नशीला और बदनाम शराब हूँ.
सर उठा के देखो, वो देख रहा है तुमको.
जिसको न देखा उसने, वो चमकता आफ़ताब हूँ.
आँखों से देखोगे, तो खुश मुझे पाओगे.
दिल से पूछोगे, तो दर्द का सैलाब हूँ
इतने दोस्तो मे भी एक दोस्त की तलाश है मुझे
इतने अपनो मे भी एक अपने की प्यास है मुझे
छोड आता है हर कोइ समन्दर के बीच मुझे
अब डूब रहा हु तो एक सािहल की तलाश है मुझे
लडना चाहता हु इन अन्धेरो के गमो से
बस एक शमा के उजाले की तलाश है मुझे
तग आ चुका हु इस बेवक्त की मौत से मै
अब एक हसीन िजन्द्गी की तलाश है मुझे
दीवना हु मै सब यही कह कर सताते है मुझे
जो मुझे समझ सके उस शख्श की तलाश है मुझे






शेर ओ शायरी



कोई दीवाना कहता है कोई पागल समझता है,
मगर धरती की बैचेनी को बस बादल समझता है।
तू मुझसे दूर कैसी है, मैं तुझसे दूर कैसा हूँ,
ये तेरा दिल समझता है या मेरा दिल समझता है।


मुहब्बत एक अहसासों की पावन सी कहानी है ,
कभी कबिरा दिवाना था, कभी मीरा दिवानी है।
यहाँ सब लोग कहते हैं, मेरी आंखों में आँसू हैं,
जो तू समझे तो मोती है जो ना समझे तो पानी है।


समंदर पीर का अंदर है लेकिन रो नही सकता,

ये आँसू प्यार का मोती है इसको खो नही सकता ।
मेरी चाहत को दुल्हन तू बना लेना मगर सुन ले,
जो मेरा हो नही पाया वो तेरा हो नही सकता ।
****************
छु लेंगे हम तुझे तेरे ख्वाबों में पर रूबरू तुझसे कभी ना हो पाएंगे..
तेरी ही चाहत है इस दील में सनम अब यह बात तुझे कैसे समझा पाएँगे
यूँ ही उतर आएंगे हम तेरे ही खयालों में और तेरी रूह में बस उतर जायेंगे
है यही अपने प्यार की इतनिसी दास्ताँ अब तेरी दुनिया हम सिर्फ ख्वबों में बसा जायेंगे



मिलना चाहो मुझसे तो. देख लेना अपने दील में झांक कर इक हम ही हम तुझे वहाँ नज़र आएंगे
पलकों पे आँसू को सजाया न जा सका उस को भी दिल का हाल बताया न जा सका
ज़ख्मों से चूर चूर था यह दिल मेरा एक ज़ख़्म भी उस को दिखाया न जा सका
जब तेरी याद आयी तो कोशिश के बा वजूद आँखों मैं आँसू को छुपाया न जा सका


कुछ लोग ज़िन्दगी मैं ऐसे भी आये हैं जिन को किसी भी लम्हे भुलायेया न जा सका
बस इस ख़्याल से कहीं उस को दुःख न हो हम से तो हाल -ए -गम भी सुनाया न जा सका
रुला कर हमे ,वोह खुश रह पाएँगे साथ मैं नहीं तो, मेरे जाने के बाद मुस्कुरएंगे
दुआ है खुदा से की उन्हें कभी दर्द न देना हम तो सह गाये , वोह टूट कर बिखर जाएँगे


मत इंतज़ार कराओ हमे इतना कि वक़्त के फैसले पर अफ़सोस हो जाये
क्या पता कल तुम लौटकर आओ और हम खामोश हो जाएँ
दूरियों से फर्क पड़ता नहीं बात तो दिलों कि नज़दीकियों से होती है
दोस्ती तो कुछ आप जैसो से है वरना मुलाकात तो जाने कितनों से होती है



दिल से खेलना हमे आता नहीं इसलिये इश्क की बाजी हम हार गए
शायद मेरी जिन्दगी से बहुत प्यार था उन्हें इसलिये मुझे जिंदा ही मार गए

लोग मोहब्बत को खुदा का नाम देते है कोई करता है तो इल्जाम देते है।
कहते है पत्थर दिल रोया नही करते और पत्थर के रोने को झरने का नाम देते है।
भीगी आँखों से मुस्कराने में मज़ा और है हसते हँसते पलके भीगने में मज़ा और है,
बात कहके तो कोई भी समझलेता है पर खामोशी कोई समझे तो मज़ा और है...!

मुस्कराना ही ख़ुशी नहीं होती उम्र बिताना ही ज़िन्दगी नहीं होती,
दोस्त को रोज याद करना पड़ता है क्योकि दोस्त कहना ही दोस्ती नहीं होती
उसने माँगा भी अगर कुछ तो जुदाई मांगी
और एक हम थे की हमें इनकार करना ना आया..

तुम तो ठहरे लडकी साथ क्या निभाओगे सुबह पहले..
सुबह पहले मौके पे शादी पे बैठ जाओगे...
तुम तो ठहरे लडकी...साथ क्या निभाओगे..

खामोशी में हमे आपकी हर अदा प्यारी लगी आपकी दोस्ती हमे सबसे न्यारी लगी,
खुदा से दुआ है न टूटे ये दोस्ती, क्योंकि ज़हां में यही चीज़ है जो हमे हमारी लगी|
दोस्ती के वादे को यूँ ही निभाते रहेंगे हम हर वक़्त आप को सताते रहेंगे
मर भी जाएं तो कोई गम न करना हम आंशु बनकर आपकी आँखों में आते रहेंगे|

रब से आपकी ख़ुशी मांगते हैं दुआओं में आपकी हंसी मांगते हैं
सोचते हैं क्या मांगे आपसे? चलो आपकी उम्र भर की दोस्ती मांगते हैं|

किसी की आँखों मे मोहब्बत का सितारा होगा
एक दिन आएगा कि कोई शक्स हमारा होगा
कोई जहाँ मेरे लिए मोती भरी सीपियाँ चुनता होगा
वो किसी और दुनिया का किनारा होगा



काम मुश्किल है मगर जीत ही लूगाँ किसी दिल को मेरे खुदा का
अगर ज़रा भी सहारा होगा किसी के होने पर मेरी साँसे चलेगीं
कोई तो होगा जिसके बिना ना मेरा गुज़ारा होगा देखो ये अचानक ऊजाला हो चला
दिल कहता है कि शायद किसी ने धीमे से मेरा नाम पुकारा होगा

हर किसी को दोस्त बनाया नहीं जाता...
ये वो रिश्ता है जो आजमाया नहीं जाता...
हाथ तो मिल जाते है अक्सर अजनबियों से भी ..
मगर दिल हर किसी से मिलाया नहीं जाता ..


बातें दोस्तों की दिल मे रखी जाती है इन्हें किससे -कहानियो की तरह सुनाया नहीं जाता ....
दोस्ती तो है हँसने हँसाने के लिए दिल दोस्तों का मजाक मे भी दुखाया नहीं जाता

तुम मेरी तकदीर क्यूँ देखते हो मेरे पैरों मे पड़ी जंजीर क्यों देखते हो
तुम तो कहते थे "नफरत है तेरी सूरत से फिर छुप छुप कर क्यों मेरी तस्वीर देखते हो !

दोस्ती कर ली निभानी अभी बाकी है दोस्ती का नजराना अभी बाकी है!
वक़्त पड़े तो देना एक आवाज़दे देंगे जान शायद वही देना बाकी है

ज़ख्म ऐसा दिया के कोई दवा काम न आई,आग ऐसी लगायी की पानी से भी बुझ न पाई.....
आज भी रोते है हम उन्हें याद कर,जिनको हमारी याद कभी न आई.



किसी की आँखों मे मोहब्बत का सितारा होगा
एक दिन आएगा कि कोई शक्स हमारा होगा
कोई जहाँ मेरे लिए मोती भरी सीपियाँ चुनता होगा
वो किसी और दुनिया का किनारा होगा
बहुत दिन हुए वो तूफ़ान नही आया, उस हसीं दोस्त का कोई पैगाम नही आया,
सोचा में ही कलाम लिख देता हूँ, उसे अपना हाल- ए- दिल तमाम लिख देता हूँ,
**************
ज़माना हुआ मुस्कुराए हुए, आपका हाल सुने... अपना हाल सुनाए हुए
आज आपकी याद आई तो सोचा आवाज़ दे दूं, अपने दोस्त की सलामती की कुछ ख़बर तो ले लूं

जब सीना ग़म से बोझल हो, और याद किसी की आती हो!
तब कमरे में बंद हो जाना, और चुपके चुपके रो लेना!!
जब आंखें बागी हो जायें, और याद में मेरी भर आयें!
फिर खुद को धोका मत देना, और चुपके चुपके रो लेना!!
जब पलकें दर्द से मूंदी हो, और सब समझें तुम सोते हो!
तब मुहँ पर तक्या रख लेना, और चुपके चुपके रो लेना!!

यह दुनिया जालिम दुनिया है, तुम हर गम को भी सह लेना!
तुम सब के सामने चुप रहना, और चुपके चुपके रो लेना!!
जब बारिश चेहरा धो डाले, और अश्क भी बूँदें लगते हों!
वो लम्हा हरगिज़ मत खोना, और चुपके चुपके रो लेना!!

दोस्ती नाम नहीं सिर्फ़ दोस्तों के साथ रेहने का बल्कि दोस्त ही जिन्दगी बन जाते हैं, दोस्ती में
जरुरत नहीं पडती, दोस्त की तस्वीर की देखो जो आईना तो दोस्त नज़र आते हैं,
दोस्ती में येह तो बहाना है कि मिल नहीं पाये दोस्तों से आज दिल पे हाथ रखते ही एहसास उनके हो जाते हैं, दोस्ती में
नाम की तो जरूरत हई नहीं पडती इस रिश्ते मे कभी
पूछे नाम अपना ओर, दोस्तॊं का बताते हैं, दोस्ती में
कौन केहता है कि दोस्त हो सकते हैं जुदा कभी
दूर रेह्कर भी दोस्त, बिल्कुल करीब नज़र आते हैं, दोस्ती में
सिर्फ़ भ्रम हे कि दोस्त होते ह अलग-अलग
दर्द हो इनको ओर, आंसू उनके आते हैं दोस्ती में

माना इश्क है खुदा, प्यार करने वालों के लिये अभी
पर हम तो अपना सिर झुकाते हैं, दोस्ती में
ओर एक ही दवा है गम की दुनिया में क्युकि
भूल के सारे गम, दोस्तों के साथ मुस्कुराते

फूलों सी नाजुक चीज है दोस्ती,
सुर्ख गुलाब की महक है दोस्ती,
सदा हँसने हँसाने वाला पल है दोस्ती,
दुखों के सागर में एक कश्ती है दोस्ती,

काँटों के दामन में महकता फूल है दोस्ती,
जिंदगी भर साथ निभाने वाला रिश्ता है दोस्ती,
रिश्तों की नाजुकता समझाती है दोस्ती,
रिश्तों में विश्वास दिलाती है दोस्ती,
**********************
तन्हाई में सहारा है दोस्ती
मझधार में किनारा है दोस्ती
जिंदगी भर जीवन में महकती है दोस्ती
किसी-किसी के नसीब में आती है दोस्ती
**********************
हर खुशी हर गम का सहारा है दोस्ती,
हर आँख में बसने वाला नजारा है दोस्ती,
कमी है इस जमीं पर पूजने वालों की वरना इस जमीं पर "भगवान" है दोस्ती
**********************
ना ज़मीन, ना सितारे, ना चाँद, ना रात चाहिए,
दिल मे मेरे, बसने वाला किसी दोस्त का प्यार चाहिए,
ना दुआ, ना खुदा, ना हाथों मे कोई तलवार चाहिए,
मुसीबत मे किसी एक प्यारे साथी का हाथों मे हाथ चाहिए
**********************
कहूँ ना मै कुछ, समझ जाए वो सब कुछ दिल मे उस के, अपने लिए ऐसे जज़्बात चाहिए
उस दोस्त के चोट लगने पर हम भी दो आँसू बहाने का हक़ रखें
और हमारे उन आँसुओं को पोंछने वाला उसी का रूमाल चाहिए
**********************
मैं तो तैयार हूँ हर तूफान को तैर कर पार करने के लिए
बस साहिल पर इन्तज़ार करता हुआ एक सच्चा दिलदार चाहिए
उलझ सी जाती है ज़िन्दगी की किश्ती दुनिया की बीच मँझदार मे
इस भँवर से पार उतारने के लिए किसी के नाम की पतवार चाहिए
**********************

अकेले कोई भी सफर काटना मुश्किल हो जाता है
मुझे भी इस लम्बे रास्ते पर एक अदद हमसफर चाहिए
यूँ तो 'मित्र' का तमग़ा अपने नाम के साथ लगा कर घूमता हूँ
पर कोई, जो कहे सच्चे मन से अपना दोस्त, ऐसा एक दोस्त चाहिए

आज एक बार सबसे मुस्करा के बात करो
बिताये हुये पलों को साथ साथ याद करो
क्या पता कल चेहरे को मुस्कुराना
और दिमाग को पुराने पल याद हो ना हो

मैं खुशी हो या गम, बस मुस्कुराना चाह्ता हूं
मैं दोस्तॊं से दोस्ती तो हर कोई निभाता है
दुश्मनों को भी अपना दोस्त बनाना चाहता हूं
**********************
मैं वोह सोचते हैं कि मैं अकेला हूं उन्के बिना.
तन्हाई साथ है मेरे इतना बताना चाह्ता हूं
ए खुदा, तमन्ना बस इतनी सी है कबूल करना
मुस्कुराते हुए ही तेरे पास आना चाह्ता हूं,


मैं बस खुशी हो हर पल और मेहकें येह गुल्शन सारा
अभी हर किसी के गम को, अपना बनाना चाह्ता हूं
खोये-खोये-से हो हुआ क्या है? कुछ बताओ ये माजरा क्या है?
भूल कर ख़ुद को भी नहीं चाहा ये बताओ मेरी ख़ता क्या है?
**********************
मुझे किसी की तालाश है मुझे जिन्दगी की भी तालाश है
मुझे किसी चीज़ की तालाश है मुझे सचे दोस्त की तालाश है
मुझे सची दोस्ती की तालाश है मुझे सचे प्यार की तालाश है
**********************


मुझे सचे यार की तालाश है मुझे सचे लफ्जों की तालाश है
मुझे सचे नाम की तालाश है मुझे सची ख़ुशी की तालाश है
मुझे सचे आँसुओं की तालाश है मुझे सची खुशबु की तालाश है
मुझे सचे दर्द की तालाश है मुझे दिल में बसने वाले की तालाश है
**********************
मुझे एक पल की तालाश है मुझे गुमनाम की तालाश है
मुझे खुदा की तालाश है मुझे सचे रिश्तो की तालाश है
मुझे सचे ख्वाब की तालाश है मुझे सांसो की तालाश है
मुझे मंजिल की तालाश है मुझे सचे जीवन साथी की तालाश है
**********************
आँसू मैं ना ढूँदना हू में दिल मैं हम बस जाएँगे
तमन्ना हो अगर मिलने की तो बंद आँखों मैं नज़र आएँगे.
लम्हा लम्हा वक़्त गुज़ेर जाएँगा, चँद लम्हो मैं दामन छूट जाएगा
**********************
आज वक़्त है दो बातें कर लो हमसे, कल क्या पता कौन आपके ज़िंदगी मैं आ जाएगा.
पास आकर सभी दूर चले जाते हैं, हम अकेले थे अकेले ही रेह जाते हैं, दिल का दर्द किससे दिखाए
******
मरहम लगाने वाले ही ज़ख़्म दे जाते हैं, वक़्त तो हूमें भुला चुका है, मुक़द्दर भी ना भुला दे,
प्यार दिल से हम इसीलिए करते है, क्यू के आप्प हमें फिर से रुलाना चाहते है
**********************
ज़िंदगी हमेशा पाने के लिए नही होती, हर बात समझाने के लिए नही होती,
याद तो अक्सर आती है आप की, लकिन हर याद जताने के लिए नही होती
**********************
महफिल न सही तन्हाई तो मिलती है
मिलन न सही जुदाई तो मिलती है
कौन कहता है मोहब्बत में कुछ नही मिलता
वफ़ा न सही बेवफाई तो मिलती है
**********************
कितनी जल्दी ये मुलाक़ात गुज़र जाती है प्यास भुजती नही बरसात गुज़र जाती है
अपनी यादों से कह दो कि यहाँ न आया करे नींद आती नही और रात गुज़र जाती है








आओ यादों के फूल सजा ले हम कभी तुम याद आओ हमें कभी याद तुम्हे आए हम
दिल की चौखट पर घावों ने किए हैं बसेरे कभी सहलाओं तुम कभी मरहम लगाए हम
यूँ न मिलना हम से जैसे मिलते हों किसी अजनबी से कभी लगाना गले हमको कभी पहनाना हार बाहों के
मेरे दिल पर आज भी हैं यादें उन मुलाकातों की,कभी आना तेरा दहलीज पर मेरी कभी परदों से सनम न कटे अब इन्जेज़ार की यह घडियां,यादों के फूलों से कैसे ज़िन्दगी गुजारे हम....




दिल के एक कोने से आवाज आती है,
हमें हर पल उनकी याद आती है,
दिल पुछ्ता है हर बार हमसे,
जिन्हें हम याद करते हैं इतना,
क्या उन्हें भी कभी हमारी याद आती है?
रह रह कर आपकी याद आती है,
आपके न आने की वजह सताती है,
सोच रहे हैं जरुर कोई गम है,
या आपके दिल में हमारे लिए जगह कम है

हमारा हर लम्हा चुरा लिया आपने,
आँखो को एक चाँद दिखा दिया आपने,
हमें तो जिंदगी दी किसी और ने,
पर इतना प्यार देकर जीना सिखा दिया आपने!!!!


तेरा दुःख हम सह नही सकते ,
भरी महफ़ील में कुछ कह भी नही सकते,
हमारे गिरते हुए आँसू पकड कर तो देख,
वो भी कहते हैं हम आपके बिना रह नही सकते,
कहीं अंधेरा तो कहीं शाम होगी,
मेरी हर खुशी तेरे नाम होगी,
कुछ माँगकर तो देख हमसे,
होठों पे हँसी और हथेली पर जान होगी!!!
जिंदगी में किसी का ऎतबार मत करना,
दोस्ती की हदों को पार मत करना,
खो दोंगे उसे हमेशा के लिए,
इसलिए जो अच्छा लगे उनसे प्यार मत करना!!!

वो मौसम वो बहार उसके सामने कम थी,
साथ गुजरा हुआ वक्त,वो फ़ीजा कम थी,
जुदा तो आखीर होना ही था जालीम,
क्या करें इन हाथों में मिलन की लकीरें कम थी!!!!!!!
--------------***********---------------
साथ न सही तन्हाई तो मिलती ही है,
मिलन न सही जुदाई तो मिलती ही है,
कौन कहता है प्यार में कुछ नही मिलता,
वफ़ा न सही बे-वफ़ाई तो मिलती ही है!!!!!
------------**********--------------
काँच को चाहत थी पत्थर पाने की,
इक पल में फ़िर टूट कर बिखर जाने की,
चाहत बस उतनी थी उस दिवाने की,
अपने टूकडों में तस्वीर उसकी सजाने की!!
----------************-----------
रास्तें पे न बैठो ठंडी हवा तंग करेगी,
गुजरे हुए लम्हों की हर सजा तंग करेगी,
किसी को न लाऒ दिल के इतने करीब,
बाद में उसकी हर इक अदा तंग करेगी!!!
----------*********-------------
एक जनाजा और एक बरात टकरा गए,
उनको देखने वाले भी चकरा गए,
ऊपर से आवाज आई-"ये कैसी विदाई है?
महबूब की डोली देखने साजन कि अर्थी भी आई है!!
------------********------------------------
वो तो दिवानी थी मुझे तन्हा छोड गई,
खुद न रुकी तो अपना साया छोड गई,
दुख न सही गम इस बात का है..
आंखो से करके वादा होठो से तोड गई!!!!!!!
------------**********-------------------
जब आंसू आए तो रो जाते हैं जब ख्वाब आए तो खो जाते हैं,
नींद आंखो में आती नही बस आप ख्वाबो में आऒगें,
यही सोच कर सो जाते हैं.............
----------*********--------------
अपने दिल की बात उनसे कह नही सकते बिन कहे भी जी नही सकते,
ऎ खुदा! ऎसी तकदीर बना, कि वो खुद हम से आकर कहे कि,
हम आपके बिना जी नही सकते,
---------**********-----------
होठ कह नही सकते जो फ़साना दिल का,
शायद नजरो से वो बात हो जाए,
इसी उम्मीद में इंतजार करते हैं रात का,
कि शायद सपनों मे ही मुलाकात हो जाए.......
दिल तो तोड ही दिया आपने,
अब चिता भी जला देना,
कफ़न ना मिले तो,
ये दुपट्टा ही ऒढा देना,
कोई पुछे कि बिमारी क्या थी हमें,
तो नजरे झुका के महोब्बत बता देना........
------------********----------------
हमारें आंसू पोछ कर वो मुस्कुराते हैं,
इसी अदा से तो वो दिल को चुराते हैं,
हाथ उनका छू जाए हमारे चेहरे को,
इसी उम्मीद में तो हम खुद को रुलाते हैं!!!!!!!!!
--------------*********-----------------
दील में प्यार का आगाज हुआ करता है,
बातें करने का अंदाज हुआ करता हैं,
जब तक दिल को ठोकर नही लगती,
सब को अपने प्यार पर नाज हुआ करता है!!!!!!
-----------***********------------------
दिल जीत ले वो जीगर हम भी रखते हैं,
कातिल कर दे वो नजर हम भी रखते हैं,
वादा किया हैं किसी को सदा मुस्कुराने का,
वरना आंखो में समंदर हम भी रखते हैं!!!!!!!!
--------------**********-----------------
ईंसान के कंधों पर ईंसान जा रहा था,
कफ़न में लिपटा अरमान जा रहा था,
जिन्हें मिली बे-वफ़ाई महोब्बत में,
वफ़ा की तलाश में श्मशान जा रहा था........
----------------*********-----------------



हजार झोपडीयां जल कर राख हो जाती है,
तब जा कर कहीं इक महल बनता है,
आशीकों के मरने पर कफ़न भी नही मिलता,
और हसीनों के मरने पर ताजमहल बनता हैं!!
उस दिल से "प्यार” करो जो तुम्हें दर्द दें,
पर उस दिल को कभी दर्द न दो जो तुम्हें "प्यार” करें
क्यों कि तुम सारी दुनीया के लिए "एक” हो,
लेकिन किसी एक के लिए सारी दुनीया हो...
-----------**********--------------------

वादे करते हैं,कसमें खाते हैं,
फ़िर भी न जाने लोग क्यूं साथ छोड जाते हैं,
हमे तो तकलिफ़ होती है फ़ुल तोडने में भी,
न जाने कैसे लोग दिल तोड जाते हैं!!!!!!!!!!
-----------**********---------------
करोगें याद गुजरें जमाने को,
तरसोगें हमारे साथ एक पल बिताने को,
फ़िर आवाज दोंगे हमें वापस बुलाने को,
और हम कहेंगे दरवाजा नही है स्वर्ग से वापस आने को!!!!!!!!
-----------------***********------------------------
दिल की आवाज को इजहार कहते हैं,
झुकी निगाहों को इजहार कहते हैं,
सिर्फ़ पाने का नाम इश्क नही,
कुछ खोने को भी प्यार कहते हैं!!!!!!!!!
------------**********---------------
हंसी ने लबों पे टिकना छोड दिया,
ख्वाबों ने सपनो में आना छोड दिया,
नही आती अब तो हिचकियां भी,
शायद आपने हमें याद करना भी छोड दिया..
-----------**********--------------
जब भी याद आती हैं,मुस्कुरा लेते हैं,
कुछ पलो के लिए हर गम भुला देते हैं,
कैसे भीग सकती है पलकें आपकी,
आपके हिस्से के आंसू तो हम बहा लेते हैं!!!!
-----------***********------------



लौट जाते हैं लोग गम हमारा देख कर,
जैसे लौट जाती है लहरे किनारा देख कर,
तु कंधा न देना मेरे जनाजे को,
कही जींदा न हो जाऊं तेरा सहारा देख कर!!!!!
----------***********-------------
गम इस कदर मिला,गबरा के पी गए,
खुशी थोडी सी मिली,मिल के पी गए,
यूं तो न थे हम पीने के आदी,
शराब को तन्हा देखा,
तो तरस खा के पी गए!!!!!!!!
-----------*********-----------
लीखूं कुछ आज ये वक्त का तकाजा हैं,
दिल में दर्द अभी ताजा है,
गिर पडते हैं आंसू मेरे कागज पर,
लगता है कलम में स्याही कम दर्द ज्याद है...
----------**************----------
हमनें भी किसी से प्यार किया हैं राहों में खडे इंतजार किया है
भुल उनकी नही,भुल हमारी है क्यूं कि उन्होंने हमसे नहीं हमने उनसे प्यार किया है!
---------******---------


आज दूर से ही कोई सलाम कर गई,
अपनी यादों को गुलाम कर गई,
अपनी जिंदगी गिरवी रख कर खरीदा था जिसे,
आज वो ही मुझे नीलाम कर गई!!!!!!
----------******------------------



लहरों से मिलकर ना वो बह सके ना हम,
1 दूजे के दिल में न वो रह सके ना हम,
जीत लेते आसमान एक दिन........
लेकिन पलकों कॊ खामोशी को लब्जों में न वो कह सके न हम!!!!
-----------************-----------------------

इश्क से मिली है जो तन्हाईंया हमें कैसे उनका दर्द बयां करेंगे?
1 से ही मोहब्ब्त इतनी कर ली अब किसी और से मोहब्ब्त क्या करेंगे?
----------------**********-----------------------



कदम कदम पे बहारों ने साथ छोड दिया,
पडा जब वक्त तो अपनों ने साथ छोड दिया,
कसम खायी थी सितारों ने साथ देने की,
सुबह होते ही सितारों ने भी साथ छोड दिया......
------------*********---------------------
खामोश पलकों से जब आंसू आते हैं,
आप क्या जानों आप हमें कितना याद आते हैं
आज भी उसी मोड पे खडे हैं,
जहां आपने कहा था"तुम ठहरो हम आते हैं”.........


अगर हम 1 आंसू होते तो आपकी आंखो से होकर आपके गालों पर मरना पसंद करते,
और आप मेरी आंखो के आंसू होते तो वादा है हम जिंदगी भर न रोते.....
************************
तन्हाईंयों के सागर में तन्हा हमें छोड गई,
जाने के बाद इक अजीब रिश्ता जोड गई,
खुद को सताने का शौक था इतना,
दिल लगा के हमारा दिल अपना तोड गई..........
----------***********--------------------
मोहब्ब्त का अजीब कारोबार हमनें किया,
वो बे-वफ़ा सही पर प्यार हमनें किया,
अगर वो छोड जाए तो मत कहो बुरा उनकों,
कसूर उनका नही,ऎतबार हमनें किया..........
-------------*********----------------
सोचा इस कदर उनकों भुल जाऎंगे,
देख कर भी अनदेखा कर जाऎंगे,
पर जब जब सामने आया उनका ये चेहरा,
सोचा इस बार देख ले,अगली बार भुल जाऎंगे.
----------********------------------
मैं.जो हम उड ए संगदिल सनम, तेरे पथ्थर दिल का वास्ता हमे,
नसीब वाले हो, खुदा ने ऐसा दिल दिया तुम्हे, कम से कम तुम्हे किसी से मोहोब्बत होगी नही...
अगर बदकिस्मती से हो भी गई, तो घबराना मत, तुम्हारा दिल इतना सख्त है
कि तब भी वो पिघलेगा नही। लम्हों के कतरे निरंतर बहते मुट्ठी में समाते, आँखों को भिगोते
*************************************



मत करो कोई वादा जिसे तुम निभा न सको, मत चाहो उसे जिसे तुम पा न सको,
प्यार कहाँ किसी का पूरा होता है, इसका तो पहला शब्द ही अधूरा होता है.. !!
------ISKA JAWAB------
माना की प्यार का पहला अक्षर अधूरा है, लेकिन 'प' को निकल दो तो यार रह जाता है
और आप जैसा यार हो तो ज़िंदगी से भी प्यार हो जाता है

------REMEMBER ALWAYS------
यूं तो प्यार करने वाले तुम्हें कम न मिलेंगे, मिल जाएंगे हम जैसे बहुत ,,, पर हम न मिलेंगे.
------NOW ENJOY------
उन्हें भूलने की कोशिश की मैंने, दिल ने कहा याद करते रहना...

आँखों से मुस्कराने में मज़ा और है,हसते हँसते पलके भीगने में मज़ा
और है,बात कहके तो कोई भी समझलेता है,पर खामोशी कोई समझे तो मज़ा और है...!

मुस्कराना ही ख़ुशी नहीं होती,उम्र बिताना ही ज़िन्दगी नहीं होती,
दोस्त को रोज याद करना पड़ता है,क्योकि दोस्त कहना ही दोस्ती नहीं होती

हम ना रहेंगे तो दोस्ती कौन करेगा,
ऐ खुदा मेरे दोस्त को सलामत रखना वरना मेरी शादी में डांस कौन करेगा!
फूलों ने अमृत का जाम भेजा है तारो ने गगन से सलाम भेजा है,
हर खुशी आपको मुबारक हों सच्चे दिल से हमने यह पैगाम भेजा है!

आँखो मे बसे है जरा ध्यान रखना अपना रिश्ता यू ही आबाद रखना
मुझे तो आदत है आपको याद करने की अगर हिचकियाँ आती रहे तो माफ़ करना!
साँस लेने से तेरी याद आती है ना लेने से मेरी जान जाती है,कैसे कह दू सिर्फ़ साँस से मैं जिंदा हूँ
**********************
कमबख्त साँस भीं तेरी याद के बाद आती है!
ऐसा नही की आप याद आते नही है
खता सिर्फ़ इतनी है हम बताते नही है
दोस्ती आपकी अनमोल है हमारे लिए समझते हो
आप इसलिए हम जताते नही है! जिंदगी में खुशियों को पुकारा है
******************
सदा मुस्कराना तुम्हारा हर गम हमारा है,
फूल खिलते रहे आपकी दुनियाँ में और कांटो के लिए दामन हमारा है!
दिल में इंतजार की लकीर छोड़ जायेंगे आँखो में यादो की नमी छोड़ जायेंगे,
ढूढ़ते फिरोंगे हमे एक दिन जिन्दगी में एक दोस्त की कमी छोड़ जायेंगे!
******************
किसी को मोहब्बत की सच्चाई मार गई किसी को मोहब्बत की गहराई मार गई,
कोई बच ना पाया इस मोहब्बत से जो भी बचा उसे तन्हाई मार गई!
जिन्दगी की राहों में बहुत से यार मिलेंगे हम क्या हमसे भी अच्छे हजार मिलेंगे,
**********************




इन अच्छो की भीड़ में हमे ना भूला देना हम क्या आपको बार-बार मिलेंगे!
किस्मत पर एतबार किसको है मिल जाए खुशी तो इनकार किसको है,
कुछ तो मजबुरिया है जिन्दगी में दोस्त वरना बेरुखी से प्यार किसको है!
***********************
वो मौत भी बड़ी सुहानी होगी जो आपकी दोस्ती में आनी होगी,
वादा रहा आपसे पहले हम जायेंगे क्योकि!आपके स्वागत की रस्म भी तो निभानी होगी!
किस कदर खूब है,दिल्लगी आपकी आज भी दिल में है दोस्ती आपकी

जब भी फुरसत के लम्हे हमे है मिले दिल ने महसूस की है कमी आपकी!
दीपक में अगर नूर ना होता तनहा दिल मजबूर ना होता,
हम आपसे मिलने जरूर आते अगर आपका घर दूर ना होता!
लहर आती है किनारे से लौट जाती है
याद आती है दिल में सिमट जाती है
दोनों मी कितना फर्क है लहर बेवक्त आती है
याद हर वक्त आती है! यादों के इस भवर में एक पल मेरा हो
फूलों के इस चमन में एक गुल मेरा हो
खुदा करे की जब आप याद करे अपनों को तो उन अपनो में एक नाम मेरा हो!

उन फूलों से क्या दोस्ती करोंगे जो एक बार खिले और मुरझा जाए,
दोस्ती तो हम जैसे कांटो से करो जो एक बार चुभे और बार-बार याद आए!

ज़माने से कब के गुजर गए होते जीने से पहले ही मर गए होते,
बधे ना होते अगर आपके दोस्ती के धागे मे तो कब के मोतियों जैसे बिखर गए होते!

ना खैरियत ना कोई पैगाम आया है जो सोचा नही वही अंजाम आया है,
क्या दोस्त ने भुला दी दोस्ती मेरी ना दुआ कोई ना सलाम आया है!

रब से आपकी खुशी मागते है दुआ में आपकी दोस्ती मागते है,
सोचते है क्या मांगे आपसे चलो आपसे उमर भर की दोस्ती मांगते है!

दोस्ती करना हमे भी सिखा दो इस दिल के कोने में हमे भी जगह दो,
हम आपकी यादों में है कि नही होठो से ना सही एक sms से ही बता दो!

सूरज की पहली किरण तुम्हे रोशनी दे फूलों की कलियाँ तुम्हे खुसबू दे,
बाकी दुनियाँ तुम्हे कुछ दे या ना दे ऊपर वाला हमेशा तुम्हे खुशी दे!

मेरे प्यार की वो हद पूछते है दिल में कितनी जगह है,ये पूछते है,
चाहते है हम सिर्फ़ उन्ही को क्यो इतना उसकी भी वो हमसे वजह पूछते है!

हमे हसरत है तुम्हे पाने की बस इतनी सी चाहत है इस दीवाने की,
हमे शिकवा तुमसे नही किसी और से है क्या जरूरत थी इतना खूबसूरत बनाने की!

वक्त नूर को बेनूर बना देता है थोड़े से जख्म को नासूर बना देता है,
अपनो से कौन जुदा होना चाहता है पर वक्त सबको मजबूर बना देता है!


दिल की किताब का पन्ना चुरा ले गया कोई आँखो से नींदों को उड़ ले गया कोई,
हमे तो पीने की आदत ना थी,लेकिन आँखो से जाम पिला गया कोई!
किसी की चाहत का तुम इम्तेहान ना लेना जो निभा ना सको वो वादा मत करना

जिसे तुम बिन जीने की आदत ना हो उसके जीने की तुम दुआ मत करना!
मुस्कराये आप तो फूल खिल जाए बातें करे आप तो बाहर आ जाए,
इतनी दिलकश है आप की दोस्ती की दुश्मन को भी आप पर प्यार आ जाए!
जीने का राज़ मैंने दोस्ती में पा लिया है जिसका भी गम मिला उसे अपना बना लिया

यूँ ही उतर आएँगे हम तेरे ही ख़यालो में और तेरी रूह में बस उतर जाएँगे है
यही अपने प्यार की इतनी सी दस्तान अब तेरी दुनिया हम सिर्फ़ ख्वाबो में बसा जाएँगे
जो मिलना चाहो मुझसे तो देख लेना अपने दिल में झाँक कर एक हम ही हम तुझे वहाँ नज़र आएँगे !

तेरी दोस्ती को पलकों पर सजायेंगे हम जब तक जिन्दगी है तब तक
हर रस्म निभाएंगे आपको मनाने के लिए हम भगवान् के पास जायेंगे
जब तक दुआ पूरी न होगी तब तक वापस नहीं आयेंगे
हर आरजू हमेशा अधूरी नहीं होती है दोस्ती मै कभी दुरी नहीं होती है

लोग कहते हैं ज़मीं पर किसी को खुदा नहीं मीलता शायद उन लोगों को दोस्त कोई तुम-सा नहीं मिलता किस्मतवालों को ही milati है पनाह कीसी के dil में यूं हर शख़्स को तो जन्नत का पता नहीं milata अपने सायें से भी ज़यादा यकींन है मुझे तुम पर अंधेरों में तुम तो mil जाते हो, साया नहीं milata इस बेवफ़ा zindagi से शायद मुझे इतनी मोहब्बत ना होती अगर इस ज़िंदगी में दोस्त कोई तुम जैसा नहीं milata







मौत की गादी में जिस दिन सोना होगा.न कोई तकिया होगा न कोई बिछौना होगा...साथ होगी आप जैसे यारों की यादें...और कब्रिस्तान का छोटा सा कौना होगा... अगर रख सको तो एक निशानी हूँ मैं,और खो दो तो सिर्फ़ एक कहानी हूँ मैं,रोक पाए ना जिसको ये सारी दुनिया,वो एक बूँद आँख का पानी हूँ मैं

आपसे दोस्ती हम यूं ही नही कर बैठे, क्या करे हमारी पसंद ही कुछ "ख़ास" है. .
चिरागों से अगर अँधेरा दूर होता, तोह चाँद की चाहत किसे होती.
कट सकती अगर अकेले जिन्दगी तो दोस्ती नाम की चीज़ ही न होती.

कभी किसी से जीकर ऐ जुदाई मत करना, इस दोस्त से कभी रुसवाई मत करना
जब दिल उब जाए हमसे तोह बता देना, न बताकर बेवफाई मत करना.

दोस्ती सची हो तो वक्त रुक जता है अस्मा लाख ऊँचा हो मगर झुक जता है
दोस्ती मे दुनिया लाख बने रुकावट, अगर दोस्त सचा हो तो खुदा भी झुक जता है.
दोस्ती वो एहसास है जो मिटती नही. दोस्ती पर्वत है वोह, जोह झुकता नही, इसकी कीमत क्या है पूछो हमसे



सांसो का पिंजरा किसी दिन टूट जायेगा फिर मुसाफिर किसी राह में छूट जायेगा अभी साथ है तो बात कर लिया करो क्या पता कब साथ छूट जायेगा क़यामत तक तुझे याद करेंगे तेरी हर बात पर एतरार करेंगे

एक सवाल जिंदगी से किया करते है कि हम दुनिया मे क्यो जिया करते है
जब इक दुसरे के लिये मिलता नही वक्त फ़िर लोग क्यो रिस्ते बना लिया करते है...

किसी की आँखों मे मोहब्बत का सितारा होगा एक दिन आएगा
कि कोई शक्स हमारा होगा ऐसा दोस्त चाहिए जो हमे अपना मान सके,
जो हमारा दिल को जान सके,चल रहा हो हम तेज़ बेरिश मे,
फिर भी पानी मे से आँसुओ को पहचान सके!!!!

ख़ुश्बू की तरह मेरी सांसो मे रेहाना लहू बनके मेरी नस नस मे बेहाना,
दोस्ती होती है रिस्तो का अनमोल गेहना




तुम्हारा आईना जो बनाना पड़ेगा चाँद को ही ज़मीन पे लाना पड़ेगा कदम से कदम को मिलना पड़ेगा
मेरे साथ तुमको भी आना पड़ेगा मंज़िल भी तुमको ही देनी पड़ेगी रास्ता भी तुम को बताना पड़ेगा ये
आँखों हों सूनी तो पानी भरेगा मेरे सपनो में आना जाना पड़ेगा
तू मेरा क्या है ना समझेगा कोई ये रिश्ता सभी से छिपाना पड़ेगा
***********************
मिलन के मिलेंगे पल या कि दो पल इन लम्हों से जीवन चुराना पड़ेगा वही ताज होगा और रूहे रहेंगी रेत का इक घरौंदा बनाना पड़ेगा आँसू से इस को जो धोते रहे हम इश्क़ अपना कभी ना पुराना पड़ेगा भूल जाऊँगा
वादे जो मैने किए हैं हर इक वादा मेरा निभाना पड़ेगा


हँसते हँसते रोने लगी आंखे दिल मे दबा दर्द फिर सेउबरने लगा दर्द ही दर्द छिपा है इस सीने मे ..
और सिर्फ एक आंसू ही है दिखने को अब विश्वास नहीं इस जीवन पे पर हर पथ पे चलना तो मजबूरी है ..
.
साँसों को महकाना हमें अब भी आता है
बारिश को बुलाना हमें अब भी आता है
बीते लम्हों को जीना वाजिब नहीं लगता वरना पुराना वक़्त लौटना
हमें भी आता मोहब्बत का इरादा अब बदल जाना भी मुश्किल है


मैं न जानू की कौन हूँ मैं,लोग कहते है सबसे जुदा हूँ
मैं,मैने तो प्यार सबसे किया, पर न जाने कितनो ने धोखा दिया।
चलते चलते कितने ही अच्छे मिले,जिनने बहुत प्यार दिया,पर
कुछ लोग समझ ना सके,फिर भी मैने सबसे प्यार किया।

दोस्तो के खुशी से ही खुशी है तेरे गम से हम दुखी है,तुम हंसो तो खुश हो जाऊंगा,
तेरे आँखो मे आँसु हो तो मनाऊंगा। मेरे सपने बहुत बढे़ है पर अकेले है हम, अकेले है
फिर भी चलता रहऊंगा,मजिंल को पाकर रहऊंगा। ये दुनिया बदल जाये पर कितनी भी,
पर मै न बदलऊंगा,जो बदल गये वो दोस्त थे मेरे,पर कोई ना पास है मेरे।






बेबसी ,बेकरारी ,मायूसी को उम्मीदे -कफन मैं सी लेता हूँ
अफसानो के कंधो पे देख हकीकत का जनाजा लबो को सी लेता हूँ
यू तो खुदी और खुदकशी के लाख बहाने हैं जहां में दर्द
यह जिन्दगी ओरो की अमानत है यही सोच के जी लेता हूँ ...

.सबने कहा दोस्ती एक दर्द है हमने कहाँ ये दर्द भी क़ुबूल है !!
इस दर्द के साथ जी नहीं पाओगे, हमने कहाँ दोस्ती मे मारना भी क़ुबूल है !!
रात गुमनाम होती है दिन किसी के नाम होता है !!
हम ज़िंदगी कुछ इस तरह जीते हैं ह्रर लम्हा दोस्तों के नाम होता

आज सोचा की जबाब क्या भेजू आप जैसे दोस्त को ख़िताब क्या भेजू कोई फूल हो तो नही मालूम
जो ख़ुद गुलाब हो उसे गुलाब क्या भेजू महक इश्क़ की काम नही होती ज़िंदगी से उसकी ख़ुशबू क म नही होती
साथ अगर हो आप जैसा दोस्त तो ज़िंदगी जन्नत से क म नही होती


कुछ लोग बहुत ख़ास होते है हर पल दिल के पास होते है ख़ुशी हो या ग़म वे सदा साथ रहते है लोग उन्हे
दोस्त हम उन्हे आप कहते है. आपके ख़्यालो से फ़ुरसत नही मिलती हमे एक पल राहत नही मिलती मिल तो जाता सब कुछ पर आपकी झलक नही मिलती सुना है की आपकी एक स्माईल पर सभी फ़िदा हो जाते है


कोई दूर का देर से बिछडा मिल गया जो दिल के बहुत करीब सा है
आज मिल कर फिर से आँखें नम कर गया वो शख्स
कितना अजीब सा है...समेट के ले गया अपने साथ मेरी मुस्कराहट भी,
कितना गरीब सा है..आज लौटा भी तो खाली हाथ, क्यों फिर भी मेरे लिये रकीब सा है.....

हिचकियों से एक बात का पता चलता है,
कि कोई हमे याद तो करता है,बात न करे तो क्या हुआ,
कोई आज भी हम पर कुछ लम्हे बरबाद तो करता है

ज़िंदगी हमेशा पाने के लिए नही होती,हर बात समझाने के लिए नही होती,
याद तो अक्सर आती है आप की,लकिन हर याद जताने के लिए नही होती
महफिल न सही तन्हाई तो मिलती है मिलन न सही जुदाई तो मिलती है,
कौन कहता है मोहब्बत में कुछ नही मिलता, वफ़ा न सही बेवफाई तो मिलती है

सोचते हैं तुम्हें इतना याद न करें लेकिन आंखें बंद करते ही इरादे बदल जाते हैं
कभी कभी दिल उदास होता है हल्का हल्का सा आँखों को एहसास होता है
छलकती है मेरी भी आँखों से नमी तन्हाई ना पाए कोई महफिल की रात के बाद,जुदाई ना पाए कोई किसे के साथ के बाद, ना पड़े किसी को आदत किसी की इतनी, की हर सास भी आये उसकी याद के बाद


दिल तोड़ दिया ज़ालिम ने मुंह मोड़ लिया ज़ालिम ने।
माना की तुम्हारे चाहने वाले बहुत हैं,लेकिन हमसा न है और न होगा...।
माना कि हम थोड़े से पागल है,लेकिन, तुम्हारी अदाओं के कायल हैं, फिर भी,
दिल तोड़ दिया ज़ालिम नेमुंह मोड़ लिया ज़ालिम ने।

तुम बेशक से भूल जाना हमे, लेकिन हम न भुला पाएँगे,
लेकिन भुलाने की कोशिशों को आगे ज़रुर बढ़ांएंगे।
मैने तो बस प्यार किया था कोई गुनाह थोड़ी किया था,
जिसकी सज़ा मुझे इतनी बड़ी मिली,फोन तो दूर मैसज तक की अनुमति न मिली।




मैं न जानू की कौन हूँ मैं,लोग कहते है सबसे जुदा हूँ मैं,मैने तो प्यार सबसे किया,
पर न जाने कितनो ने धोखा दिया।चलते चलते कितने ही अच्छे मिले,
जिनने बहुत प्यार दिया,पर कुछ लोग समझ ना सके,फिर भी मैने सबसे प्यार किया।
दोस्तो के खुशी से ही खुशी है,तेरे गम से हम दुखी है,तुम हंसो तो खुश हो जाऊंगा

देखती होगी जब भी आईना खुद पे इतराती तो होगी...
महबूब की बाँहों में समाने को ये जवानी बल खाती तो होगी..
ख्वाब में ही सही मुझसे मिलने पर ये नजरें चुराती तो होगी..
तेरा दीवाना है सोच के मन ही मन तुम मुस्कराती तो होगी

महबूब के पहले बोसे की महक तेरे दिल को गुदगुदाती तो होगी.. मधुर मिलन की तड़पन तेरे दिल की आग भड़काती तो होगी.. अपने दिल का हाल किससे कहुँ ये सोच के कसमसाती तो होगी..

याद करते हैं तुम्हें,बस भूल हम पाते नहीं। लम्हा-लम्हा जीते हैं,साहिल को हम पाते नहीं॥
टूट न जाए कहीं यह सांसों का है सिलसिला ।लड रहे हैं ज़िन्दगी से मर भी हम पाते नहीं..
याद करते हैं तुम्हे,बस भूल हम पाते नहीं॥

उन्हें कभी मुझे याद किये एक अरसा हुआ,
वो उधर बेखबर इधर मैं तरसा हुआ. रो रोकर ऐसे खामोश हुई
ये आँखें मेरी, जैसे खामोश हो कोई बादल बरसा हुआ.....


मिल मिल के बिछड़ने का मज़ा क्यों नहीं देते? हर बार कोई ज़ख़्म नया क्यों नहीं देते?
ये रात, ये तनहाई, ये सुनसान दरीचे चुपके से मुझे आके सदा क्यों नहीं देते। है
जान से प्यारा मुझे ये दर्द-ए-मोहब्बत कब मैंने कहा तुमसे दवा क्यों नहीं देते।

गर अपना समझते हो तो फिर दिल में जगह दो हूँ ग़ैर तो महफ़िल से उठा क्यों नहीं देते।
मे चाहता हूँ कि तुम वापिस लौट आओ मे काफी अच्हा महसूस करूँगा
आप को वापिस पाकर एकबार फिर से मे आपको आखो मे अपने आप को देखना चाहता हूँ
और उन आखो मे कोई दवेस ,शिकायत की भावना नहीं देखना चाहूँगा


दोस्ती को निभाना.जब कोई साथ ना दे तो एक बार दोस्ती के
नाम परा याद कर लेना सोचता हूँ .?? कभी-कभी दिल मे दर्द क्यों उठ
आता ही पागल हूँ इतना भी नहीं जानता .सूखे हुए घाव मे खारिश तो होती ही है ..


आप देखती है मुस्करा देती है मुझे अचहा लगता है आप अपने बालो को झटके से
फिल्मी अंदाज लिए पीछे करती है जो हर बार आप के मुख पर आ जाते है
वह भी अच्य लगते है क्यूंकि आप मुझे अच्ही लगती है और मे आप को .

तुम्हारे पास हूँ लेकिन जो दूरी है समझता हूँ तुम्हारे बिन मेरी हस्ती अधूरी है समझता हूँ
मैं तुमको भूल पाऊंगा ये मुमकिन है नहीं लेकिन तुम्ही को भूलना सबसे ज़रूरी है समझता हूँ .....



भीगी हुई पलकों का ये मंज़र न मीलेगा,मोती ये किसी शीप के अन्दर न मीलेगा,
आंशुओं को कभी ओस न समझना दोस्ती का आपको ऐसा समंदर ने मीलेगा.





हमारी आह से पानी मे भी अंगारे दहक जाते हैं ;
हमसे मिलकर मुर्दों के भी दिल धड़क जाते हैं ..
गुस्ताख़ी मत करना हमसे दिल लगाने की साकी ;
हमारी नज़रों से टकराकर मय के प्याले चटक जाते हैं....

चमकते चाँद को टू टा हुवा तारा बना डाला ?? पलकों पे आँसू को सजाया न जा सका
उस को भी दिल का हाल बताया न जा सका ज़ख्मों से चूर चूर था यह दिल मेरा
एक ज़ख़्म भी उस को दिखाया न जा सका

जब तेरी याद आयी तो कोशिश के बावजूद आँखों मैं आँसू को छुपाया न जा सका
कुछ लोग ज़िन्दगी मैं ऐसे भी आये हैं जिन को किसी भी लम्हे भुलायेया न जा सका
बस इस ख़्याल से कहीं उस को दुःख न हो हम से तो हाल -ए -गम भी सुनाया न जा सका

तेरी गलियों में न रखेंगे कदम आज के बाद तेरे मिलने को न आयेंगे सनम आज के बाद.
याद न जाये बीते दिनों की.दिल की चोटों ने कभी चैन से रहने न दिया,

वक़्त थोडा है पास मेरे बहुत कुछ अभी करना बाकी है
वो जखम जो अपनों ने दिया. उसे अभी भरना बाकि है
तेरे प्यार की आदत सी पड़ गयी है मुझे कुछ देर तेरे साथ मेरा चलना बाकी है
शमसान में सब छोड़ के खुच पल रुक जाना वरना रूह कहेगी रुक जा अभी तेरे यार का जलना बाकी है

केसे है आप बहुत दिनों से कोई खबर नहीं ना दुआ ना सलाम ना कोई पैगाम ...
मैं हूँ हेरान बहुत जायदा परेशान क्या खो गई मेरी आप के दिल से पहचान ....
ऐसा ना करो मेरे दोस्त मेरे भगवान मैं भी हूँ एक इंसान दोस्ती है मेरी जान

आप यूँ नाराज़ हुऐ मैं क्या करूँगा किसे ख़ुशी किसे दुःख किसके कंधे पर रोऊंगा
केसे रात रात जाग कब सोऊंगा तुम मेरे दिल कि धडकन हो अगर दिल कि धडकन बंद हो गई
दोस्त अभी मुझे जीना है तेरे संग देखना है खुशियों का दोस्ती का रंग तुम मुझे यूँ ना भुलाओ ....

उमर की राह मे रस्ते बदल जाते हैं,वक्त की आंधी में इन्सान बदल जाते हैं,
सोचते हैं तुम्हें इतना याद न करें,लेकिन आंखें बंद करते ही इरादे बदल जाते हैं










मेरी ज़िन्दगी वो किताब बन गयी है
जिसके हर एक पन्ने में तेरा नाम लिखा है
तुझे भूलने के लिए किस किसको फाडू
न जाने कही ये ज़िन्दगी ही ख़त्म न हो जाये

कितने अजीब है हम ..पर फिर भी कितने करीब है हम रिश्तो की इस दुनिया मे रिश्तो से परेशान क्यूँ है
क्यूँ बनते है रिश्ते क्यूँ होते है रिश्ते क्यूँ दिल से करीब होते है रिश्तो के ...
दोस्ती को निभाना दोस्ती को बनाना रिश्तो मे क्यूँ पीडा देता है क्यूँ बनाया दिल क्यूँ दर्द पीडा से तडपता है

सालों बाद ना जाने क्या समां होगा,
हम में से ना जाने कौन कहाँ होगा......
फिर मिलना हुआ तो मिलेंगे यादों में,
जैसे सूखे गुलाब मिलते हैं किताबों में !!!!!

धमाको की गूँज में डूबा पूरा देश है, सब जगह फैला भय और आतंक का राज है |
हालात इस समय बुरे इतने हैं कि बापू का सर शर्म से झुका आज है ||

महंगाई ने तोड़ी है आम जनता की कमर, हर भ्रष्ट अधिकारी अपने काम से दगाबाज़ है|
सोने की चिड़िया जिसे कहते थे कभी वहाँ आज किसान दो रोटी का मुहताज है||



हर तरफ मची है भगदड़, ट्रैफिक नियमो का उडाते हम उपहास हैं |
जैसे समझ को धता बता कर उड़ाना अपना ही मज़ाक है ||


ऐसा नही है की आशा की कोई किरण नहीं, आईटी में हमने पहना सर पे ताज है |
विज्ञान और तकनीक में हैं आगे और इस पर भी हमें नाज़ है ||


छू लेंगे हम तुझे तेरे ख्वाबो में पर रूबरू तुझसे कभी ना हो पाएँगे
तेरी ही चाहत है इस दिल में सनम अब यह बात तुझे कैसे समझा पाएँगे
यूँ ही उतर आएँगे हम तेरे ही ख़यालो में और तेरी रूह में बस उतर जाएँगे
है यही अपने प्यार की इतनी सी दस्तान अब तेरी दुनिया हम सिर्फ़ ख्वाबो में बसा जाएँगे






दीप जलते जगमगाते रहे, हम आपको आप हमको याद आते रहे
जब तक जिन्दगी है, दुआ है हमारी "आप चाँद की तरह जगमगाते रहे"
दीपों के पर्व दीपावली की हार्दीक शुभकामनाएँ !!

एक ऐसा गीत गाना चाह्ता हूं, मैं..
खुशी हो या गम, बस मुस्कुराना चाह्ता हूं, मैं..
दोस्तॊं से दोस्ती तो हर कोई निभाता है..
दुश्मनों को भी अपना दोस्त बनाना चाहता हूं, मैं..

अब और मंज़िल पाने की हसरत नही...
किसी की याद मे मर जाने की फ़ितरत नही...
आप जैसे दोस्त जबसे मिले...
किसी और को दोस्त बनाने की ज़रूरत नही....


किसी के इतने पास न जा के दूर जाना खौफ़ बन जाये
एक कदम पीछे देखने पर सीधा रास्ता भी खाई नज़र आये
किसी को इतना अपना न बना कि उसे खोने का डर लगा रहे
इसी डर के बीच एक दिन ऐसा न आये तु पल पल खुद को ही खोने लगे


किसी को इतना याद न कर कि जहा देखो वोही नज़र आये
राह देख देख कर कही ऐसा न हो जिन्दगी पीछे छूट जाय

अपने दिल को पत्थर का बना कर रखना ,
हर चोट के निशान को सजा कर रखना ।
उड़ना हवा में खुल कर लेकिन ,
अपने कदमों को ज़मी से मिला कर रखना ।


छाव में माना सुकून मिलता है बहुत ,
फिर भी धूप में खुद को जला कर रखना ।
उम्रभर साथ तो रिश्ते नहीं रहते हैं ,
यादों में हर किसी को जिन्दा रखना ।



वक्त के साथ चलते-चलते , खो ना जाना खुद को दुनिया से छिपा कर रखना ।
रातभर जाग कर रोना चाहो जो कभी अपने चेहरे को दोस्तों से छिपा कर रखना ।
तुफानो को कब तक रोक सकोगे तुम कश्ती और मांझी का याद पता रखना ।

हर कहीं जिन्दगी एक सी ही होती हैं अपने ज़ख्मों को अपनो को बता कर रखना ।
मन्दिरो में ही मिलते हो भगवान जरुरी नहीं हर किसी से रिश्ता बना कर रखना ।
मरना जीना बस में कहाँ है अपने ,हर पल में जिन्दगी का लुफ्त उठाये रखना ।

दर्द कभी आखरी नहीं होता अपनी आँखों में अश्को को बचा कर रखना ।
मंज़िल को पाना जरुरी भी नहीं ,मंज़िलो से सदा फासला रखना ।
सूरज तो रोज ही आता है मगर ,अपने दिलो में ' दीप ' को जला कर रखना

















1/1/2010
Insult SMS


1) Haridwar main BABA ka Mela laga hua hain
Prasad main Kambal bate JA rahe hain.
Kisi our ko mat batana ye sms sirf selected
BHIKARIYO KO bheja ja raha hain.
2} why do U think I SMS u?
Is it because I care? Or I miss u?
Or I love u? Or I need you? No! Its b'coz...
I need a person for just time pass
3} Life’s like a movie!
If u r sad- DRAMA,
If u r afraid- SUSPENSE,
If u r angry- ACTION,
If u look in mirror- COMEDY!
Now u r smiling!
That's- HORROR!! ;-)

4}Sleeping duration
For women 5 hrs
For men 6 hrs
For children 7 hrs
For monkey 8 hrs
Hello my dear u r 8 hrs is over get up
5) Look at d sun u can feel d power of god
Look at d moon u can feel d beauty of god
Look at d mirror u can feel d mistake of god
6) Ek bandar apni maa se kheta hai-maa main kitna badsoorat hoo? Ispe uski maa kheti hai beta tu toh phir bhi tikh hai zara use dekh jo sms pad raha hai.

7) Hey Dude
A Piece Of Advice
For You...!!
Never Think Yourself As an Ugly Person






Always Consider
Yourself A Beautiful Monkey...... =P ;->

8) Aasmaan Jitna Neela Hy...
§unflower Jitna Peela Hy...
Paani Jitna Geela Hy...
Aap ka §crew Utna Hi Dheela Hy...
;->

9) Socha tumhe chaand kahu…
Par usame bhi daag hai,
Socha tumhe sooraj kahu…
Par usame bhi aag hai,
Phir socha tumhe bandar kahu…
Par… usame bhi dimaag hai.
10) Today i saw a person
looking exacly like you.
I accidently called Ur name.
But that person therw away the banana and jumped on another tree.
R U Twins????
11) Tarif k kabiil hum kaha, charcha to aapki chalti h, bhagvan ka diya sab kuch h apke paas bas ek sing or punch ki kami khlti h.
12) Do you want to go to USA
Here’s a chance for you
Mr Obama is waiting for you
to be in white house
Get ready
because

No comments:

Post a Comment