Monday, February 1, 2010

कैसे प्रभावित करें अपनी गर्लफ्रेंड को

कैसे प्रभावित करें अपनी गर्लफ्रेंड को
पहली-पहली बार जब प्यार किसी से होता है तो आपका दीवाना दिल हमेशा इसी कोशिश में लगा रहता है कि कैसे अपनी गर्लफ्रेंड को प्रभावित करें। इस चक्कर में आप इतने उलझे रहते हैं कि आपको उनकी हर अच्छी-बुरी बात के एवज में सिर्फ हाँ का सिर हिलाते हैं। क्या, ऐसा नहीं है? चलिए ठीक है मान लेते हैं आपकी बात। अब देखिए चाहे कुछ भी हो लेकिन आपका उन्हें प्रभावित करना भी जायज है। आइए जरा यहाँ से कुछ टिप्स ले लें, ताकि आप कुछ भूल न जाएँ-
जब भी आप उन्हें फोन करें या उनका फोन आपके पास आए तो पहली बात सिर्फ यह कहें कि 'मैं तुम्हारे बारे में ही सोच रहा था।' खुदा न खास्ता यदि उन्हें सर्दी-जुकाम हो जाए या फिर वो बीमार हों तो उनकी खूब अच्छे से देखभाल करें। और गिफ्ट में उन्हें टेडी या फिर इसी तरह की कोई चीज दें। वैसे बता दूँ कि लड़कियों को यह बहुत पसंद होता है कि कोई उनका इस तरह से ख्याल रखे। अक्सर उनकी सुंदरता और उनके गुणों के बारे में चर्चा करें। और जब-तब उनकी तारीफ में कुछ-कुछ लिखते रहें। लेकिन यहाँ आपको थोड़ा ध्यान रखने की जरूरत है कि आपकी लेखनी कहीं गलत शब्दों का इस्तेमाल नकर जाए अपने प्यार का अहसास उन्हें बार-बार कराएँ और हो सके तो उन्हें सरप्राइज करने का कोई मौका हाथ से न जाने दें। कुछ बातें ऐसी होती हैं, जिन्हें बार-बार सुनना अच्छा लगता है, यदि ऐसी ही कुछ बातों को आप खत की शक्ल में उन तक पहुँचाएँ तो वे उसे बार-बार पढ़ना पसंद करेंगी। ये तो हुई गर्लफ्रेंड को प्रभावित करने के लिए कुछ बातें। हालांकि ये बातें सामान्य हैं और आपमें से कई लोग इसे करते भी होंगे लेकिन इन्हें नया स्वरूप देकर गर्लफ्रेंड को प्रभावित करने का तरीका भी तो आप ही आजमाएँगे। है ना...।

उफ...कैसे करें प्रपोज
प्यार करना आसान है पर प्यार का इजहार करना बड़ा ही मुश्किल है। मौका मिलता है पर आप चूक जाते हैं सोचते हैं फिर कभी सही। कहीं ऐसा न हो कि आपकी महबूबा किसी और की होकर चली जाए और आप हाथ मलते रह जाएँ। नहीं नहीं ऐसा आपके साथ नहीं होगा। क्योंकि हम बता रहे हैं आप को कुछ रोमांचक टिप्स बिल्कुल लीक से हटकर-
1. यदि आपकी गर्लफ्रेंड को रोमांच भरे खेल पसंद हैं जैसे रॉक क्लाइंबिंग और अंडर वाटर डाइविंग तो रॉक क्लाइंबिंग के बाद पहाड़ी के सबसे ऊपरी चोटी पर पहुँच कर आप अपने प्यार का इज़हार कर सकते हैं। या समुद्र की गहराई में मछलियों के बीच शादी के लिए पूछ सकते हैं।
2. आप ज्यादा हिम्मती हैं और कुछ बड़ा काम करना चाहते हैं तो अपनी गर्लफ्रेंड के साथ फिल्म देखने का प्लान करें और फिल्म के अंतराल में अपना वीडियो प्ले करने की व्यवस्था करें जिसमें आप अपनी गर्लफ्रेंड से जीवन भर साथ देने का सवाल पूछ रहे हों।
3. यदि आप अपनी गर्लफ्रेंड के साथ फ्लाइट में कहीं जा रहे हों तो इंटरकॉम से भी उसको प्रोपोज कर सकते हैं।
4. जिस रास्ते आपकी गर्लफ्रेंड रोज़ जाती है, उस रास्ते के एक होर्डिंग पर किराए पर लेकर उस पर आप यह लिखवा सकते हैं-'सपना, विल यू मैरी मी?' आपका यह अंदाज आपकी प्रिय को ज़रूर पसंद आएगा।
5. बरसात के मौसम में अपनी गर्लफ्रेंड को रिमझिम बारिश में एक लाँग ड्राइव पर ले जाएँ। और उस रोमांटिक माहौल में उसे शादी के लिए प्रपोज करें।
जब प्यार किसी से होता है
पुरुषों की सबसे बड़ी गलती यही होती है कि वो पहली ही मुलाकात में सोचने लगने लगते हैं कि लड़कियाँ उनकी दोस्त नहीं गर्लफ्रैंड बनें। ये बात उन्हें निराश करती है कि उनसे जितनी भी लड़कियाँ मिलती हैं वो उन्हें दोस्त ही क्यों बनाना चाहती हैं। ऐसे लड़कों को अपनी सोच में बदलाव लाना चाहिए, ताकि हर लड़की आपकी ही ख्वाहिश रखे। आइए कुछ ऐसी ही बातों पर आपका ध्यान दिलाते हैं, जिससे आप अपनी गर्लफ्रैंड के दिल में जगह बना सकें-
* ज्यादा भावुक न हों- अक्सर यह देखा जाता है कि पुरुष प्यार में ज्यादा भावुक हो जाते हैं। ऐसा करने से बचें। ऐसा न हो कि आप अपनी भावुकता में अपने दिल की बात कह ही न सकें। कोई और उसकी जिंदगी में आ जाए। इसलिए जो भी मन की बात हो उसे स्पष्ट रूप से कहें। आप क्या चाहते हैं, आपकी अपने साथी से क्या अपेक्षाएँ हैं सारी बातें दिल खोलकर करें। हो सकता है वह बहुत खुश होगी या फिर बहुत ही नाराज।
* अपना निर्णय भी दें- लड़कियों को हमेशा ऐसे लड़के पसंद आते हैं, जो अपना निर्णय ले सकें और उसपर कायम रहें। अगर वो आपसे पूछे कि आज हमें कहाँ चलना चाहिए, तो अनमना-सा जवाब न दें कि आपको नहीं पता। आपका यह व्यवहार यह दर्शाता है कि आपमें निर्णय लेने की क्षमता नहीं है और लड़कियों को ऐसे पुरुष कभी पसंद नहीं आते हैं।
* अवसादग्रस्त न रहें- यह संभव नहीं कि इंसान हमेशा खुश रहे, लेकिन हमेशा अवसाद से घिरे न रहें। कोई भी लड़की यह नहीं चाहेगी कि उसका साथी हमेशा परेशान और थका-हारा सा रहे। वह चाहती है कि उसका पुरुष साथी अपने लक्ष्य के प्रति सजग और आत्मविश्वासी हो।
* जल्दबाजी न करें- अगर आपको कोई लड़की पसंद है और आप उसे दोस्त नहीं गर्लफ्रेंड बनाना चाहते हैं तो हड़बड़ी न करें। अगर वो आपसे कहती है कि आप उनके सबसे अच्छे दोस्त हैं तो अपनी दोस्ती में खलल न डालें। पहले दोस्ती की ही पहल करें। इस रिश्ते में आप खुद को ज्याद सहज महसूस कर पाएँगे।
जानिए उनकी पसंद

अपने लव की पसंद के बारे में जानना रोमांस में बहुत ही जरुरी है। इससे संबंध मजबूत होते हैं और एक-दूसरे को समझने में भी मदद मिलती है। साथ यदि आपका लव आपसे रूठ गया है तो ये जानकारी बड़ी काम आती है उन्हें मनाने के लिए। इसलिए आप वो कीजिए जो उन्हें पसंद हो। अजी प्यार में ये तो होता ही है कि 'जो तुमको हो पसंद वही बात करेंगे...।' खैर, तो अब उनकी पसंदगी की वो बातें जो आपको याद रखना हैं-
उनका पसंदीदा रंग
भाग्यशाली अंक
पसंदीदा फूल
उन्हें आपसे क्या सुनना पसंद है
पसंदीदा गीत, गायक/गायिका और संगीतकार
पसंदीदा रेस्टोरेंट, भोजन, आइसक्रीम, स्नेक्स, चॉकलेट आदि
मनपसंद पत्रिका
पसंदीदा अभिनेता या अभिनेत्री
उनका शौक
ऐसा पसंदीदा स्थान जहाँ वो एकांत में समय बिताना चाहती हों
मनपसंद परफ्यूम और मेकअप ब्रांड
मनपसंद लेखक/साहित्यकार
सैर-सपाटा के लिए मनपसंद जगह
मनपसंद सॉफ्ट ड्रिंक, बीयर, शैम्पेन, वाईन आदि
मनपसंद ड्रेस
मनपसंद खेल और खिलाड़ी
ये और इनके जैसी कुछ और बातों को जानकर आप उन्हें जल्दी से मना सकते हैं। और फिर ये तो है ही कि 'तुम रूठी रहो,
मैं मनाता रहूं....।'


दिल की कहानी, संकेतों की जुबानी


आँखों ही आँखों में इशारा हो जाने पर दिल से दिल की बात हो जाती है लेकिन जब आप एक-दूसरे से दूर हों और अपना प्यार उन्हें पहुँचाना हो तो बड़ी मुश्किल पैदा हो जाती है, क्योंकि क्या कहें कुछ कहा भी न जाए और बिन कहे चुप रहा भी न जाए...। ऐसी स्थिति से निपटने के लिए कुछ संकेतों का इस्तेमाल किया जा सकता है ताकि समझने वाले समझ भी जाएं और जमाना देखता रह जाए। ये संकेत क्या हो सकते हैं आइए जानें-
लाल गुलाब की कली दर्शाती है कि आप उनसे प्यार करते हैं
गुलाबी रंग का गुलाब आपकी दोस्ती को दर्शाता है
पीला गुलाब यानी कि आप उनका सम्मान करते हैं
सफेद गुलाब आपके मन की शुद्धता का प्रतीक है
143 यानी कि आई लव यू
यदि आप अपने प्रिय को प्यार भरा चुंबन भेजना चाहते हैं तो इसे 'एक्स' लिखकर दर्शाया जा सकता है।
'ओ' का संकेत देने का अर्थ है कि आप अपने प्रिय को अपनी बाँहों में लेना चाह रहे हैं।
'एसडब्ल्यूएके' यानी सील्ड विथ अ किस
ये हुई आपके प्यार को संकेतों में व्यक्त करने के लिए कुछ टिप्स, तो क्या कहते हैं। यदि आप अपनी प्रिया से कुछ दिनों तक दूर भी हैं तो ज्यादा उदास न हों, प्रतीकात्मक रूप से ही सही अपने दिल की बात तो उन तक पहुंचा ही सकते हैं। फिर कोई जरूरी नहीं कि केवल यही संकेत हों इनके अलावा भी तो आप अपने संकेत बना सकते हैं, जो सिर्फ आप दोनों को पता हों... ठीक है ना!



शर्मीली लड़कियाँ ही पसंद आती हैं
कुछ कहते-कहते इशारों में शरमा के किसी का रह जाना वो मेरा समझकर कुछ का कुछ जो कहना न था सब कह जाना'वाकई शर्म प्रेम का एक महत्वपूर्ण अंग है। आपकी किसी बात पर उनका शर्म से लाल हो जाना आपके प्यार में और रंग भर देता है और वैसे भी माना जाता है कि लड़कों को खासतौर पर शर्मीली लड़कियाँ ही पसंद आती हैं लेकिन कभी-कभी शर्माना भी कई गलफहमियाँ खड़ी कर देता है। वैसे हमेशा ही ऐसा नहीं होता लेकिन फिर भी कई बार इशारों की गुस्ताखियों से गलतफहमियाँ पैदा हो ही जाती हैं। ये गुस्ताखियाँ किस तरह की हो सकती हैं जरा बानगी देखिए-
अब जैसे मान लीजिए कि आप उनके साथ कहीं लांग ड्राइव पर जाने का प्रोग्राम बनाते हैं। आपका प्रस्ताव पाकर वो खुश तो बहुत होती हैं लेकिन ये सोचकर अपनी खुशी जाहिर नहीं कर पातीं कि कहीं आप उनके बारे में ये गलत राय न बना लें कि वो आपके साथ जाने के लिए उधार ही बैठी थीं। दूसरी ओर आप अपने प्रस्ताव पर अपेक्षानुरूप उत्तर न आने के कारण सोचने लगते हैं कि कहीं आपने कोई गलती तो नहीं कर दी या फिर ये सोच लें कि आपकी वो बड़ी ही अनरोमांटिक हैं। जबकि वास्तव में बात कुछ और ही होती है। इसलिए इस प्रकार की गलतफहमियाँ पैदा न होने दें। आपको चाहिए कि उनकी तरफ से मिले प्रस्ताव पर उचित प्रतिक्रिया जाहिर करें, इससे न केवल उन्हें खुशी मिलेगी बल्कि आपके प्रेम में और प्रगाढ़ता आएगी।
जब आप उनके साथ बाहर घूमने जाते हैं तो किसी गार्डन या किसी अच्छे से रेस्तराँ की कोने वाली टेबल पर बैठकर ढेरों बातें करते हैं लेकिन बीच में अचानक ही एक लंबी-सी चुप्पी छा जाती है। और फिर आप दोनों पुनः बातचीत शुरू करने के लिए पहले आप, पहले आप वाली पटरी पर चलने लगते हैं। ऐसे में खामोशी बढ़ने लगती है और प्रेमिका सोचती है कि उनके बातचीत शुरू करने पर वो उनके बारे में गलत राय न बना लें, वहीं दूसरी ओर प्रेमी का सोच रहता है कि कहीं उनकी वो उनके साथ असुविधाजनक तो महसूस नहीं कर रहीं। वैसे आप दोनों अपनी-अपनी जगह सही हैं लेकिन यदि ऐसी स्थिति आ जाए तो बेहिचक फिर से बात शुरू करें।
जैसे-जैसे आप एक-दूसरे से मिलते हैं आपका प्यार बढ़ता चला जाता है और फिर एक-दूसरे के हाथों को थामकर घंटों बैठे रहने की, एक-दूसरे को छूने की लालसा उत्पन्न होती है लेकिन गलतफहमियाँ यहाँ भी पीछा नहीं छोड़तीं। जैसे यदि वो आपको हौले से छूते हैं या फिर आपके गले में हाथ डालने की कोशिश करते हैं तो आपको बहुत अच्छा तो लगता है लेकिन अनचाहे ही आप दूर हो जाती हैं। ऐसा करने से वो सोचेंगे कि शायद आपको उनका छूना पसंद नहीं आया। ध्यान रखें इस प्रकार की गलतफहमी आपके प्यार को आपसे दूर ले जा सकती है। अनचाहे होने वाली इस प्रतिक्रिया से बचें। हो सके तो उनके इस व्यवहार पर उनकी ओर देखकर हौले से मुस्कुराएं।
माना कि शर्माना आपके प्यार में चार चाँद लगा देगा लेकिन इस कारण से किसी भी गलतफहमी को न बनने दें। ध्यान रखें हर मामले में स्पष्टवादिता बहुत ही जरूरी है, फिर चाहे वह दिल का मामला ही क्यों न हो। यदि आपको उनकी कोई बात अच्छी नहीं लगती तो उन्हें बताइए और गलतफहमियों को तो अपने रिश्ते में बिल्कुल भी जगह न बनाने दें।

कैसे जानें उनकी चाहत के बारें में?




फूल खिलते हैं, बहारों का समा होता है ऐसे मौसम में ही तो प्यार जवां होता है
दिल की बात लबों से नहीं कहते ये अफसाना तो निगाहों से बयां होता है'
जी हां, वैसे बात तो बिलकुल सही है कि प्यार का अफसाना निगाहें बयां करती

लेकिन यदि ये भाषा स्पष्ट न हो तो....?
अमूमन होता ये है कि कोई आपको बहुत-बहुत चाहता है और आप ही से इस बात को छुपाना भी चाहता है, फिर आप कैसे जानेंगे उसके मन की बात? आइए हम यहां आपके लिए कुछ टिप्स दे देते हैं, जो आपको ये जानने में मदद करेंगी कि आप जिन्हें चाहते हैं, वो आपके बारे में क्या सोचते हैं - हर व्यक्ति का अपना एक दायरा होता है, जिसमें वह किसी को आने नहीं देना चाहता लेकिन जब आप किसी की चाहत में डूबे हों तो इस तरह के दायरे अपने आप सिमटने लगते हैं। दिल चाहता है वो इस दायरे को तोड़कर आपके करीब, बिलकुल करीब आ जाएं। और उनके मन की बात जानने के लिए आपको इसी दायरे का सहारा लेना है। उनके बिलकुल करीब जाकर उन्हें अनजाने में छूने की कोशिश कीजिए और उनकी प्रतिक्रिया पर गौर करें यदि वो आपको चाहते हैं तो उन्हें आपकी ये हरकत अच्छी लगेगी अन्यथा वे आपसे दूर होने की कोशिश करेंगे। उनके हावभाव, शारीरिक प्रतिक्रिया आदि पर ध्यान दें। यदि उनके मन में आपके लिए कुछ है तो वो आपको किसी न किसी बहाने छूने की कोशिश करेंगे, आपको देखते ही उनकी आंखों में चमक आ जाएगी, वो हमेशा आपका साथ पाने की कोशिश में लगे रहेंगे। ये ऐसी बातें हैं, जिन पर आप आसानी से उनके दिल की बात जान सकते हैं।
उनकी चाहत के बारे में पता करने का एक और तरीका यह है कि आप किसी न किसी तरह से उनका हाथ अपने हाथों में लेने की कोशिश करें। जैसे यदि उन्हें आपसे कोई चीज चाहिए तो उसे इस तरह से पकड़ें कि वो आपका हाथ पकड़े बगैर उसे ले ही न पाएं। उनकी प्रतिक्रिया पर गौर करें। यदि वो आपका हाथ पकड़ने से कतराते हैं तो फिर उन्हें पटाने की आपकी कोशिश बेकार है। किसी रैलिंग या टेबल या कहीं और अपना हाथ उनके हाथ के करीब रखें यदि वो आपको चाहते हैं तो जरूर आपका हाथ छूने की कोशिश करेंगे। उनके व्यवहार का अध्ययन करें। क्या आपके सामने आते ही उनके हाथ कांपने लगते हैं और उन्हें पसीना आने लगता है? क्या वो बात-बेबात आपकी तारीफों के पुल बांधने लगते हैं?
आपसे मिलने और बात करने के बहाने ढूंढते हैं? यदि हां तो ये बात सही है कि वो आपको
चाहते हैं। ये कुछ ऐसी टिप्स हैं, जिनसे आप अंदाज लगा सकते हैं कि आपके दिल में जिसके प्रति प्यार उमड़ रहा है, वह आपको कितना चाहता है। तो फिर तैयार रहें...। कैसे कहें दिल की बात
आपसे कुछ कदमों की दूरी पर वह लड़की खड़ी है, जिसे आप प्यार करते हैं, लेकिन परेशानी यह है कि आप अब तक उसे अपने दिल की बात नहीं बता सके। वह दूर खड़ी अपने सर्कल में बातें कर रही है, लेकिन वह जानती नहीं कि आप उसे देख रहे हैं और आपकी दिल की धड़कन तेज हो रही है। यह समस्या लगभग हर दूसरे प्रेमी की है, कि वह किसी लड़की से मन ही मन प्यार तो कर लेता है, लेकिन इजहार-ए-मुहब्बत की हिम्मत नहीं जुटा पाता। आइए हम आपको बता रहे हैं कि किसी लड़की के दिल में जगह किस तरह बनाई जाए, उसे अपनी मुहब्बत में कैसे गिरफ्तार किया जाए।
सबसे पहले आप अपने मन में सोच लीजिए कि आप दस लड़कियों को प्रेम प्रस्ताव देने जा रहे हैं और उन दस लड़कियों मे से केवल दो ही आप के प्रस्ताव को स्वीकार करेंगी, शेष आठ लड़कियां प्रस्ताव ठुकरा देंगी। इस तरह सोचने से आप मानसिक रूप से खुद को तैयार कर पाएँगे और हौसला भी बढ़ेगा। खुद में इतना विश्वास पैदा कीजिए कि आपको किसी और सहारे कि जरूरत न पड़े। याद रखिए अगर आप अपनी मदद नहीं कर सकते तो दुनिया में कौन है जो आप कि मदद कर सकता है। अधिक से अधिक यही होगा कि वह मना कर देगी, लेकिन आपको इस बात का संतोष तो रहेगा कि कम से कम आपने कोशिश तो की।
जाइए और लड़की से स्वयं बात कीजिए, अगर आप पहल नहीं करेंगे तो कोई और बाजी मार ले जाएगा, वक्त किसी के लिए नहीं रुकता। आप के बात करने के दो परिणाम होंगे पहला यह कि वह लड़की आपका प्रस्ताव ठुकरा दे, लेकिन इससे कम से कम ये तो पता चल जाएगा कि वह चाहती क्या है ? और आप उस लड़की के दिल में हलचल भी मचा देंगे। दूसरा परिणाम यह कि वह कोई जवाब ही न दे, इसका मतलब यह है कि वह सोचने के लिए वक्त चाहती है और ये आपकी जीत की निशानी है। तो देर किस बात की, जाइए और कह दीजिए दिल की बात और डूब जाइए रोमांस में



खत लिखना है पर
प्यार करना कोई गुनाह नहीं है। यह सच है कि किसी से प्यार होने पर आपकी जिंदगी के मायने ही बदल जाते हैं। अपने आप में एक आत्मविश्वास पैदा होता है। प्यार जीवन को एक नई ऊर्जा देता है। लेकिन प्यार में किसी द्वारा धोखा दिए जाने पर इंसान इतना टूट जाता है कि अपने आपको संभालना मुश्किल हो जाता है। आज कई लड़कियाँ अपरिपक्व उम्र में तारीफ के दो शब्द कह देने पर उसकी ओर आकर्षित हो जाती हैं एवं इस क्षणिक आकर्षण को प्यार समझ बैठती हैं। भावुकता में बहते हुए वे सामने वाले से न जाने कितने ही वादे करते, कसमें खाते हुए यह भी नहीं जान पातीं कि जिसे वह अपना सब कुछ समझ रही है क्या वह भी उससे उतना ही प्यार करता है? या केवल आपके बाहरी सौंदर्य से आकर्षित होकर झूठे वादे करके आपको बहला रहा है। जिसे आप प्यार का नाम दे रही हैं कहीं वह इस रिश्ते का गलत फायदा तो नहीं उठाना चाहता?
प्यार की मंजिल की ओर बढ़ते हुए बारी आती है प्रेम पत्र की जो सच्चे प्यार में तो बहुत महत्व रखता है लेकिन कुछ लोगों द्वारा इसका गलत फायदा उठाया जाता है, अतः लड़कियों को चाहिए कि वे प्रेम पत्र लिखते वक्त सावधानी बरतें। यदि आपको लगे कि प्रेम पत्र लिखना जरूरी है तो इन बातों पर गंभीरता से सोचें।
* आपका प्रेमी आपको बार-बार प्रेम पत्र लिखने के लिए उकसा तो नहीं रहा है? यदि वह आपको प्रेम पत्र लिखने के लिए मजबूर करे तो आप यह देखें कि उसकी नीयत ठीक है या नहीं?
* जिन विचारों या बातों का आदान-प्रदान आप प्रेम पत्र द्वारा करना चाहती हैं उन बातों के लिए अन्य कोई माध्यम या मुलाकात हो सकती हो तो प्रेम पत्र लिखने से बचें।
* यह तय कर लें कि सामने वाला भी आपसे सच्चा प्यार करता है, जितना प्यार आप उसे करती हैं या आपकी भावनाओं के साथ खिलवाड़ तो नहीं किया जा रहा है।
* आपको अपने प्रेमी पर विश्वास है कि यदि आप उसकी जीवनसंगनी न बन सकीं तो वह उन पत्रों का दुरुपयोग नहीं करेगा।
* यह अच्छी



तरह से सोच लें कि लिखा हुआ हर शब्द दस्तावेज होता है। आपके द्वारा पत्र में लिखी हुई बातें भविष्य में आपके लिए कोई समस्या न बनें





डेटिंग टिप्स
बातों-बातों में बढ़ी बात जब प्यार की हद तक पहुंच जाती है तो इस बात के कोई मायने नहीं रह जाते कि आप कैसे दिखाई देते हैं? लेकिन चाहे कुछ भी कहें ये बात तो आपको माननी ही पड़ेगी कि यदि आप अव्यवस्थित हैं तो आपको स्वयं कुछ अजीब सा महसूस होगा और ऐसे में आपका ध्यान अपने प्रिय से बातें करने में कम और अपने को व्यवस्थित करने पर ज्यादा होगा। क्या कहते हैं आप इस बारे में...?
देखिए चाहे जो भी हो आखिर आप भी तो यही चाहते हैं ना कि आपकी डेट हो हर बार कुछ अलग, जो भर दे आपकी तन्हाइयों को सुनहरी यादों से... फिर जब याद आएंगे आपको ये सुनहरे पल तो गुदगुदाएगा आपका दिल और आपके इश्क का ग्राफ दिनोंदिन ऊपर की तरफ ही बढ़ता जाएगा। आइए गौर करते हैं कुछ ऐसी ही टिप्स पर...
डेट पर जाने से पहले सबसे पहली बात ध्यान में रखें कि आप ज्यादा थके हुए न हों। इससे बचने के लिए भरपूर नींद लें। यदि कहीं लांग ड्राइव पर जा रहे हैं तो पूरी तरह से पैक होकर जाएं। ध्यान रखें कि ज्यादा लंबी दूरी तक ड्राइव न करना पड़े नहीं तो आप थक जाएंगे।
जहां तक हो सके कपड़ों के चयन में सावधानी बरतें। ऐसा कुछ न पहनें जिससे आपको परेशानी हो, न ही ऐसा कुछ पहनें जिससे आपको शर्मिदगी उठानी पड़े। साथ ही कपड़ों के रंग का चयन करते समय ये ध्यान रखें कि आपके पार्टनर को कौनसा रंग पसंद है। निश्चित ही ये बहुत छोटी सी बात है लेकिन इसे आप खुद ही महसूस करेंगे, जब उनका पसंदीदा रंग पहनकर उनसे मिलेंगे।
डेटिंग के लिए स्थान का विशेष ध्यान रखें। किसी भी ऐसी जगह पर डेट के लिए न जाएं जो वीरान हो और न ही किसी ऐसे सार्वजनिक स्थल का चयन करें, जहां परिवार के लोग आते हों क्योंकि इससे बार-बार उनकी नजरें तो आपको भेदेंगी ही आप भी उनकी उपस्थिति के कारण बातचीत में व्यवधान पाएंगे।
इसके साथ ही समय और दिन का भी ध्यान रखें। यदि आप रविवार या किसी छुट्टी वाले दिन कहीं जाने का प्रोग्राम बना रहे हैं तो किसी ऐसी जगह का चुनाव करें, जहां ज्यादा भीड़भाड़ न हो और यदि किसी और दिन डेटिंग करना चाह रहे हैं तो समय का ध्यान जरूर रखें। आपस में बातचीत करते समय अपनी आवाज को कंट्रोल में रखें। जोश में आकर जोर-जोर से न बोलने लगें और न ही इतना धीमे बात करें कि आपके पार्टनर को ही सुनाई न दे।
देखिए ये सही है कि आप उनसे मिलने के लिए बहुत बेताब हैं और उन्हें प्रभावित करने के लिए काफी अच्छे से तैयार भी हो रही हैं लेकिन इस बात को न भूलें कि उनके अलावा भी कई सारी नजरें आपको देखेंगी। इसलिए अपने मेकअप पर ध्यान दें। भड़कीला मेकअप उन्हें भी पसंद नहीं होगा। बातें, बातें और बातें... यही तो उद्देश्य है आपकी डेट का। लेकिन ऐसा नहीं हो कि आपमें से कोई एक अपनी कहता रहे और दूसरा सुनता रहे। दोनों के पास ढेरों बातें होंगी एक-दूसरे को बताने के लिए। इसलिए उन्हें भी कुछ कहने दें। उपहार वो जरिया हैं जिनसे आप अपने प्यार को और भी अच्छी तरह से जता सकते हैं लेकिन ये जरूरी नहीं कि हर बार उपहार दिया जाए। आपके बीच कुछ बातें ऐसी हो सकती हैं, जो अपने आप में किसी उपहार से कम न हों। लीजिए जनाब, ये तो कुछ टिप्स हमने आपको दे दीं हैं या यूं कहें कि याद दिला दी हैं, अब इन्हें अपनाएंगे तो आप ही ना। इसलिए देर न करें और जल्दी से फोन घुमाकर डेट फिक्स कर लें...।
ज़रूरत है
मेरी और तेरी चाहत में थोड़ा सा है फ़र्क ये मुझे फकक़ तेरी तुझे संसार की ज़रूरत है
एक धड़कन होती तो समझा भी लेता उसे तू मेरे दिल के हर इक तार की ज़रूरत है
जो कहना था मुझे मेरी ग़ज़ल ने कह दिया तेरी ज़िद फ़िज़ूल कि इज़हार की ज़रूरत है
अपनी सहूलियत से करते हैं इलाज़-ए-मरीज़ किस को ये फ़िक्र क्या बीमार की ज़रूरत है
ना-मुमकिन उसका कोई इलाज़ इस दुनिया में हो लोग कहते हैं उसे बस प्यार की ज़रूरत है
अगले जनम में क्या मिले क्या नही खुदा जाने मेरे लिए तेरा ये प्यार इस बार की ज़रूरत है
पढ़ लीं तेरी आँखों में दुनिया की बातें तमाम कोई किताब चाहिए ना अख़बार की ज़रूरत है
उस से प्यार कर बैठा मेरा मासूम दिल जिसे मेरी ज़रूरत है ना ही मेरे प्यार की ज़रूरत है
दुनिया में मासूम को अब प्यार ना होगा कभी हर अख़बार में इसी इश्तेहार की ज़रूरत है
मासूम इस कश-म-कश में शयरी ना कर सका क्या है प्यार की क्या बाज़ार की ज़रूरत है


धडकन बंद हो गई
तुम मेरे दिल कि धडकन हो अगर दिल कि धडकन बंद हो गई
तो मैं ना रहूँगा ...दोस्त अभी मुझे जीना है तेरे संग देखना है
खुशियों का दोस्ती का रंग तुम मुझे यूँ ना भुलाओ ....
सांसे बढाओ वक़्त थोडा है पास मेरे बहुत कुछ अभी करना बाकी है
वो जखम जो अपनों ने दिया.उसे अभी भरना बाकि है
तेरे प्यार की आदत सी पड़ गयी है मुझे .कुछ देर तेरे साथ मेरा चलना बाकी है
वरना रूह कहेगी रुक जा अभी तेरे यार का जलना बाकी है
देखों हिम्मत हार न जाना वर्ना बहुत पछताओगे सूरज पीछे दौड़ रहा है ठहरे तो जल जाओगे
आज अगर मैं जख्मी हूँ कल तुम घायल हो जाओगे
राह में पत्थर रखने वालो तुम भी ठोकर खाओगे हम पर
हंसने वालों जैसे उम्र गुजारी है हमने दो दिन जीना पड़ गया तो
पागल हो जाओगे उसका चेहरा और ये आंखें क्यों नादानी करते हो देर तलक सूरज देखोगे
तो अन्धे हो जाओगे सारे शहर में आग लगाकर खुश
तो बहुत आते हो नजर सोचा भी है अब अपने घर किस रस्ते से जाओगे................








मजबूरी' और 'नसीब' के बीच
मेरी आँखों में उतरो, इन्हें समुन्दर कर दो ...
कुछ देरी सही मोह्हबत की एक नजर कर दो ....
टूट कर यु मिलो की अरमान ना रहे जाये कोई ..यु मोह्हबत के हर लम्हे को अमर कर दो ..
तुम पर आये ना वक़्त-ऐ-क़यामत ऐसा..बड़ी मुश्किल है जुदाई, इसे मुख्तसर कर दो ...
जो हमारे बहुत करीब है उसे हम छू नही सकते शायद इसे 'मजबूरी' कहते है,
जो हमे चाहता है उसे हम पा नही सकते शायद उसे 'नसीब' कहते है.....!"
इसी 'मजबूरी' और 'नसीब' के बीच
मदीरा हू मै, बनी हू प्यालो मे छलकने के लिये।
मिटा देती हू खुद को दिल लोगो का बहलाने के लिये, जमाना मुझे खराब कहता है
शायर कहते है शराब है, एक बार लगा लो होटो से गम अपने भुलाने के लिये॥
आग का समन्दर हू मै, हू मै रातो की हू रोशनी भी शायरो की गजल हू मै कवियो की हू कविता भी ।
नासमझ है जो मुझे से खेला करते है घर अपने जलाने के लिये॥
मुझे नफ़रत से देखने वालो, ए... मेरी फ़ितरत को बदनाम करने
सदियो से महफिले अपनी सजाने के लिये॥ कई मुल्को की जरूरत हू मै ,
कभी राजाओ की थी आन भी हर मजहब की पहचान हूम मै,
हर महफ़िल की हू शान भी कायर मुझे पीते है,
कायरता अपनी छिपाने के लिये आनंद मदिरा हू मै बनी हू प्यालो मै छलकने के लिये.....॥

मोहब्बत हूँ

मैं साहिल पर लिखी इबारत नहीं जो लहरों से मिट जाती है
मैं बारिश की बरसती बूंद नहीं जो जो बरस कर थम जाती है
मैं ख्वाब नहीं जिसे देखा और भुला दिया जाये मैं शमा नहीं
जिसे फुका और बुझा दिया जाये मैं हवा का झोंका नहीं
जो आये और गुजर जाये मैं चाँद भी नहीं हूँ
जो रात के बाद ढल जाता है मैं वो एहसास हूँ
जो तुझ मैं लहू बन कर गर्दिश करे मैं वो रंग हूँ
जो तेरे दिल पर चरे और कभी न उतरे ख्वाब इबारत हवा के तरह
चाँद बूंद शमा की तरह मर मिटने का सवाल ही नहीं
क्योकि मैं तो मोहब्बत हूँ और मोहब्बत का कोई जवाब नहीं ......

दोस्तो से

खुशी भी दोस्तो से है,गम भी दोस्तो से है,तकरार भी दोस्तो से है,
प्यार भी दोस्तो से है,रुठना भी दोस्तो से है,
मनाना भी दोस्तो से है,बात भी दोस्तो से है,
मिसाल भी दोस्तो से है,नशा भी दोस्तो से है,
शाम भी दोस्तो से है,जिन्दगी की शुरुआत भी दोस्तो से है,जिन्दगी मे मुलाकात भी दोस्तो से है,
मौहब्बत भी दोस्तो से है,इनायत भी दोस्तो से है,काम भी दोस्तो से है,
नाम भी दोस्तो से है,ख्याल भी दोस्तो से है,अरमान भी दोस्तो से है,
ख्वाब भी दोस्तो से है,माहौल भी दोस्तो से है,यादे भी दोस्तो से है,
मुलाकाते भी दोस्तो से है,

No comments:

Post a Comment